Okinawa Oki100 Electric Bike: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सेग्मेंट में एक और नए प्लेयर की एंट्री हो रही है। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okinawa घरेलू बाजार में अपने पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Oki100 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक का एक टीजर भी जारी किया है। इससे ये साफ है कि कंपनी इस बाइक को अगले कुछ हफ्तों में बाजार में बिक्री के लिए उतार सकती है।
बता दें कि, कंपनी ने अपनी इस बाइक को बीते ऑटो एक्सपो के दौरान भी प्रदर्शित किया था। नई Oki100 को पिछले साल ही अक्टूबर और दिसंबर महीने में लॉन्च करने की तैयारी थी, लेकिन कोरोना महामारी (COVID-19) के चलते कंपनी ने अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा दिया। जब इस बाइक को पहली बार पेश किया गया था, उस वक्त से ही ये काफी चर्चा में थी।
यह भी पढें: Renault Kiger खरीदने का शानदार मौका, हर महीने देनी होगी महज 5,549 रुपये की EMI
डिजाइन और लुक: देखने में ये बाइक Ducati Monster का छोटा रूप लगती है और उम्मीद है कि कंपनी इसमें नए एडवांस फीचर्स को भी शामिल करेगी। जैसा कि इस बाइक को ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था, इस लिहाज से कहा जा सकता है कि इस बाइक में कंपनी ने ओवल शेप हेडलैंप, राउंड शेप फ्यूल टैंक, रेड कलर का फ्रेम दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में 12 और 10 इंच का व्हील कॉम्बीनेशन और अप साइड डाउन फॉर्क दिया गया है।
ड्राइविंग रेंज: हालांकि अभी Okinawa Oki100 से जुड़ी तकनीकी डिटेल के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन जानकारों का मानना है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में तकरीबन 150 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीउ 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। हालांकि ये आंकड़े बेशक प्रभावी हैं लेकिन ये देखना जरूरी होगा कि रियल वर्ल्ड में ये बाइक कितना रेंज प्रदान करती है।
क्या होगी कीमत: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई Oki100 को कंपनी 1 लाख रुपये की कीमत में बाजार में लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसके बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा। बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Revolt RV400 जैसी बाइक को टक्कर देगी।