फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोमुंबई की कंपनी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 4 घंटे में फुल चार्ज और रेंज 125Km

मुंबई की कंपनी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 4 घंटे में फुल चार्ज और रेंज 125Km

मुंबई की स्टार्टअप ओडिसी इलेक्ट्रिक (Odysse Electric) ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल वेडर (VADER) लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 7 इंच का बड़ा एंड्रॉयड डिस्प्ले मिलेगा।

मुंबई की कंपनी ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, 4 घंटे में फुल चार्ज और रेंज 125Km
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 31 Mar 2023 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई की स्टार्टअप ओडिसी इलेक्ट्रिक (Odysse Electric) ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल वेडर (VADER) लॉन्च की है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 7 इंच का बड़ा एंड्रॉयड डिस्प्ले मिलेगा। इसे स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करके कई फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 125KM तक होगी। लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसे महज 999 रुपए देकर बुक कर सकते हैं। इसके कंपनी 68 आउटलेट्स पर जाकर भी बुक किया जा सकता है। स्कूटर पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

ओडिसी वेडर ई-मोटरसाइकिल के फीचर्स
ओडिसी वेडर में 7-इंच की एंड्रॉयड स्क्रीन दी है। इसे एप्लिकेशन और ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें LED DRLs के साथ LED हेडलैम्प्स, फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और 17-इंच फ्रंट एंड रियर टायर मिलते हैं। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक मिलता है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग मिलती है। इसमें IP-67 सर्टिफाइड 3.7KWH की IP67 AIS 156 लिथियम-आयन बैटरी मिलती है।

ग्राहकों पर मेहरबान है ये कंपनी: जिस SUV की कीमत 6 लाख भी नहीं, उस पर दे रही करीब 1 लाख का डिस्काउंट

ओडिसी वेडर ई-मोटरसाइकिल की रेंज
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 3000 वाट की है इलेक्ट्रिक मोटर दी है। राइडिंग के लिए इसमें ईको, ड्राइव और स्पोर्ट के 3 मोड मिलते हैं। इसमें रिवर्स और पार्किंग मोड भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ईको मोड में ये 125km की रेंज देती है। ये बैटरी पैक 4.50KW पावर और 170NM का टॉर्क पैदा करता है। इसकी टॉप स्पीड 85kmph है। इसकी बैटरी 4 घंटे में होगा फुल चार्ज हो जाती है। बता दें कि ये मेक इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

सड़क पर इधर-उधर मत छोड़ देना अपनी कार, पुलिस ने पकड़ ली तो कबाड़ कर देगी; 1 अप्रैल से होंगे ये बदलाव

ओडिसी वेडर ई-मोटरसाइकिल की कीमत
ओडिसी वेडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 5 कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लू, फायरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्ट्री ग्रे में खरीद सकते हैं। इसका वजन 128 किलोग्राम है। देखने में ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बेहद स्टालिइश है। इस ई-मोटरसाइकिल की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपए है। कंपनी ग्राहकों को इसकी डिलीवरी जुलाई से देना शुरू करेगी।