निसान मैग्नाइट SUV का खास एडिशन आज होगा लॉन्च, क्या ये टाटा पंच से भी बेहतर? क्या अपडेट मिलेंगे? यहां जानें
निसान 26 मई 2023 को अपनी धांसू कार मैग्नाइट का एक खास एडिशन लॉन्च करने वाली है। ये कार कई बेहतरीन फीचर अपडेट के साथ आएगी। ये टाटा पंच को टक्कर देती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

कार निर्माता कंपनी निसान 26 मई 2023 को अपनी धांसू कार मैग्नाइट का एक खास एडिशन लॉन्च करने वाली है। जी हां, कंपनी आज यानी कि 26 मई 2023 को Nissan Magnite Geza Edition को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। मार्केट में इसकी टक्कर टाटा पंच से होगी। इस कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इस एसयूवी में JBL ऑडियो स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
11,000 रुपये में करें कार की बुकिंग
निसान इंडिया आज 26 मई 2023 को देश में निसान मैग्नाइट का गीजा एडिशन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपकमिंग कार की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू की थी। इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये का भुगतान करके निसान मैग्नाइट गीजा वैरिएंट को बुक कर सकते हैं।
मिलेंगे ये गजब के पांच कलर ऑप्शन
Nissan Magnite Geza Edition एक कॉम्पैक्ट-एसयूवी है, जिसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इनमें Blade Silver, Flare Garnet Red, Strom White, Sandstone Brown, और Onyx Black कलर ऑप्शन शामिल है।
इस SUV में क्या होगा खास?
Nissan Magnite Geza Edition 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। इस SUV में JBL-sourced म्यूजिक ऑडियो सिस्टम देखने को मिलेगा। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आएगी। Geza के खास वैरिएंट के साथ आने वाली अन्य खासियत में एक शार्क-फिन एंटीना और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा देखने को मिल सकता है।
खास वैरिएंट में मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
इस खास वैरिएंट में एम्बिएंट लाइटिंग भी देखने को मिलती है, जिसे एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा इस एसयूवी के इंटीरियर में प्रीमियम बेज कलर की अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस खास वैरिएंट में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए शार्क-फिन एंटीना मिलता है।
इंजन पावरट्रेन
निसान मैग्नाइट गीजा एडिशन सिंगल 1.0-लीटर नॉन-टर्बो मैनुअल वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें 71bhp की मैक्सिमम पावर और 96nm का पीक टॉर्क देखने को मिलेगा। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं, अगर हम इसके रायवल एसयूवी टाटा पंच की बात करें, तो कंपनी इस कार में 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑफर करती है।
बिक्री को और बढ़ा सकता है ये मॉडल
भारत के प्रतिस्पर्धी कार बाजार में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद निसान मैग्नाइट जापानी कार निर्माता के लिए एक सफल मॉडल रहा है। शुरू में मैग्नाइट को ₹5 लाख (एक्स-शोरूम) से कम शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया था। इसका स्पेशल एडिशन वैरिएंट निसान की बिक्री वृद्धि को और बढ़ा सकता है।