Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan kicks to launch on January 22 know the specifications

22 को लॉन्च होगी निसान किक्स, 10 से 14 लाख रुपये के बीच हो सकती है कीमत

निसान की किक्स एसयूवी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी इसे 22 जनवरी 2019 को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, इसकी कीमत के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी...

नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम Wed, 9 Jan 2019 03:34 PM
हमें फॉलो करें

निसान की किक्स एसयूवी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। कंपनी इसे 22 जनवरी 2019 को लॉन्च करने जा रही है। हालांकि, इसकी कीमत के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 10 से 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो कैप्चर, मारुति एस-क्रॉस और 2019 किया एसपी बेस एसयूवी से होगा। कार के प्रति ग्राहकों के रूझान को देखते हुए कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे 25,000 रूपये में बुक किया जा सकता है।

cardekho.com के मुताबिक, निसान किक्स को बी0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर रेनो कैप्चर और डस्टर भी बनी हैं। इस में रेनो एसयूवी वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का एच4के इंजन मिलेगा, जो 106 पीएस की पावर और 142 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का के9के इंजन मिलेगा, इसकी पावर 110 पीएस और टॉर्क 240 एनएम होगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

निसान किक्स में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, 17 इंच मशीन फिनिश व्हील, लैदर अपहोल्स्ट्री, 8.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (स्टैंडर्ड), चार एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर आएंगे।

निसान किक्स की लॉन्चिंग के एक दिन बाद यानी 23 जनवरी को टाटा की सबसे चर्चित एसयूवी हैरियर और मारूति की नई वैगन भी भारत में लॉन्च होगी।

ऐप पर पढ़ें