Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan India sold 4259 units in july 2021 highest monthly sales in 3 years with help of Magnite SUV

हजारों ने खरीद डाली यह सस्ती SUV, तीन साल में पहली बार हुई कंपनी की इतनी बिक्री

जापान की कार मेकर कंपनी निसान इंडिया (Nissan India) ने पिछले साल दिसंबर में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च की थी। इस एसयूवी के चलते कंपनी की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला है।...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Aug 2021 04:11 PM
हमें फॉलो करें

जापान की कार मेकर कंपनी निसान इंडिया (Nissan India) ने पिछले साल दिसंबर में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च की थी। इस एसयूवी के चलते कंपनी की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में कंपनी के 4,259 यात्री वाहनों की बिक्री हुई है। निसान का दावा है कि पिछले तीन सालों में घरेलू बाजार में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री है, जो Magnite के चलते संभव हो सकी है। 

इतना ही नहीं, निसान इंडिया ने जुलाई 2020 की तुलना में बिक्री में 443% की ग्रोथ दर्ज की है। पिछले साल जुलाई में कंपनी की सिर्फ 784 यूनिट्स बिक पाई थीं। जुलाई 2021 में सिर्फ घरेलू बिक्री ही नहीं, निसान इंडिया के एक्सपोर्ट नंबर में भी बढ़ोतरी हुई है। जुलाई में कंपनी ने कुल 3,897 यूनिट्ल को बाहर भेजा, जो जुलाई 2020 के मुकाबले 64 फीसदी ज्यादा है। 

nissan magnite csd store

Nissan Magnite ने किया कमाल
निसान इंडिया की घरेलू बिक्री में सबसे बड़ा योगदान मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी का रहा है। कंपनी का दावा है कि लॉन्चिंग के बाद से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 20,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गई हैं। बता दें कि कार की कीमत 5.59 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। एसयूवी में 1.0 लीटर पेट्रोल (72PS/96Nm) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100PS/160Nm) इंजन दिए गए हैं। कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड CVT ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं। 

सबसे सस्ता मेंटेनेंस और Shop@Home सुविधा
कंपनी का दावा है कि निसान मैग्नाइट 29 पैसे/किमी (50,000 किलोमीटर के लिए) के साथ अपने सेगमेंट में सबसे सस्ता मेंटेनेंस ऑफर करती है। कंपनी कार पर 2 साल (50,000 किमी) की वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल (100,000 किमी) तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने  'पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ' की सुविधा भी लॉन्च की है। इसके अलावा, घर बैठकर निसान मैग्नाइट खरीदने के लिए कंपनी Shop@Home सुविधा देती है। यह एक 360 डिग्री वर्चुअल शोरूम है, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं और व्हीकल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। 

ऐप पर पढ़ें