ट्रैफिक से जुड़े इन 17 नियमों के बारे में हम सभी को जानना चाहिए, आए दिन पड़ता है काम; बहुत भारी है जुर्माना
कई मौके पर हम जल्दबाजी या अनजाने में ट्रैफिक नियम को तोड़ देते हैं। ऐसे में हम आपको यहां ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होने वाले जुर्माने के बारे में बता रहे हैं।

इस खबर को सुनें
New Traffic Rules & Fines Details: ट्रैफिक नियम आपकी सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं। आप इन नियमों को हमेशो फॉलो करते हैं तब आपके ऊपर एक रुपए का भी फाइन नहीं लगेगा। हालांकि, इन्हें तोड़ने पर 1 लाख का चालान भी कट सकता है। इतना ही नहीं, आपकी गाड़ी जब्त हो सकता है। आपको सजा भी हो सकता है। यही वजह है कि कई मौके पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। हालांकि, कई मौके पर हम जल्दबाजी या अनजाने में ट्रैफिक नियम को तोड़ देते हैं। ऐसे में हम आपको यहां ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होने वाले जुर्माने के बारे में बता रहे हैं। इन्हें जानने के बाद आप खुद को जुर्माने से बचा सकते हैं। हम यहां आपको ग्राफिक्स के जरिए 17 कंडीशन और उन पर लगने वाले जुर्माने के बारे में बता रहे हैं। Live Hindustan की आप सभी से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का हमेशा पालन करें।
ग्राफिक्स डिजाइनर: नरेंद्र जिझोतिया
















