Hindi Newsऑटो न्यूज़New Skoda Superb to be unveiled on 2 November 2023 check its latest updates

मार्केट में कल धमाका करेगी स्कोडा की बिल्कुल नई कार, माशाल्लाह है इसकी डिजाइन; कई गजब फीचर्स से होगी लैस

स्कोडा कल यानी कि 2 नवंबर को एक बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी कल अपनी बेहतरीन सेडान कार सुपर्ब को बिल्कुल नए अवतार में अनवील करने जा रही है, जिसकी डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक होगी।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Nov 2023 09:00 PM
share Share
Follow Us on

कई टीजर जारी करने और इंटीरियर का खुलासा करने के बाद स्कोडा ऑटो अब कल 2 नवंबर को नई स्कोडा सुपर्ब को अनवील करने के लिए तैयार है। प्रीमियम सेडान की चौथी जेनरेशन ब्रांड की मॉडर्न सोल्ड डिज़ाइन लैंग्वेज पर बेस्ड होगी। अभी कंपनी ने 2024 स्कोडा सुपर्ब के शानदार इंटीरियर का आंशिक रूप से खुलासा किया है। भारत-स्पेक मॉडल में केवल 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर मिलने की संभावना है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी की SUVs के लिए ग्राहकों ने खोल दी तिजोरियां, अक्टूबर में जमकर बिकी; मंथली-ईयरली रिकॉर्ड भी टूटे

नई स्कोडा सुपर्ब को चार पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जिसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 2.0-लीटर डीजल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड इंजन शामिल है। इनमें से केवल 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट की ही भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है।

कैसी होगी डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो 2024 स्कोडा सुपर्ब में मल्टीपल स्लैट्स और क्रोम सराउंड के साथ सिग्नेचर ग्रिल, नए फ्रंट और रियर बंपर, एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, नए अलॉय व्हील, स्कोडा लेटरिंग के साथ रीवर्क्ड बूटलिड और नए रैपअराउंड एलईडी टेललाइट्स मिल सकते हैं।

नई स्कोडा सुपर्ब का इंटीरियर

नई स्कोडा सुपर्ब के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, डुअल-टोन ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री, दो-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील और हीट एंड वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स देखने को मिलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें