Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Jimny Likely To Replace Gypsy In The Indian Army

भारतीय सेना की शान बढ़ाएगी मारुति की ये कार, अभी 10 महीने की है वेटिंग; नॉनस्टॉप मिल रहीं बुकिंग

इंडियन आर्मी में 35,000 से ज्यादा मारुति जिप्सी का इस्तेमाल किया जाता है। ये लाइट ट्रूप कैरियर्स, पेट्रोलिंग व्हीकल्स, कॉम्बैट एप्लिकेशन के तौर पर यूज होती है। अब जिप्सी काफी पुरानी गाड़ी हो चुकी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Jan 2023 12:42 PM
हमें फॉलो करें

इंडियन आर्मी में 35,000 से ज्यादा मारुति जिप्सी का इस्तेमाल किया जाता है। ये लाइट ट्रूप कैरियर्स, पेट्रोलिंग व्हीकल्स, कॉम्बैट एप्लिकेशन के तौर पर यूज होती है। हालांकि, अब जिप्सी काफी पुरानी गाड़ी हो चुकी है। कंपनी भी इसका प्रोडक्शन बंद कर चुकी है। ऐसे में इंडियन आर्मी जिप्सी का बेहतर विकल्प चाहती है। यही वजह है कि उसने टाटा सफारी स्टॉर्म और महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक जैसी SUV को अपने बेड़े में शामिल किया है। हालांकि, कम वजन वाली पेट्रोल जिप्सी जो कर सकती है वो डीजल SUVs नहीं कर पातीं। ऐसे में कंपनी जिप्सी को न्यू जिम्नी से रिप्लेस कर सकती है।

मारुति सुजुकी से बातचीत शुरू
जिम्नी को इसी महीने ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग के वक्त ये सवाल उठ रहा था कि क्या भारतीय सेना इसमें दिलचस्पी लेगी? हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय सेना में जिम्नी को शामिल करने के लिए सेना के बड़े अधिकारी मारुति सुजुकी से संपर्क में हैं। बता दें कि शुरुआत में सशस्त्र बल में जिप्सी का इस्तेमाल किया जाता है, उसका वजन करीब 1 टन होता था। जिसकी लंबाई 4 मीटर से ज्यादा है। ये 5 स्पीड गियरबॉक्स और 4X4 ट्रांसफर के साथ आती है। इसमें 1.3 लीटर फोर-सिलेंडर 16V पेट्रोल इंजन दिया है।

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिलीं
मारुति की ऑफरोड SUV जिम्नी की बुकिंग ने अब रफ्तार पकड़ ली है। पहले 2 दिन में 3000 यूनिट की बुकिंग हासिल करने वाली जिम्नी को अब तक 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी जिम्नी की हर महीने सिर्फ 1000 यूनिट का प्रोडक्शन कर रही है। इससे जिम्नी का वेटिंग पीरियड 10 महीने तक पहुंच गया है। जिम्नी को इसी तरह बुकिंग मिलती रहीं तो ये वेटिंग पीरियड बढ़कर सालभर से ज्यादा हो सकता है। यदि कंपनी हर महीने इसका प्रोडक्शन बढ़ाती है तब वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। जिम्मी का ये 5 डोर मॉडल है। कंपनी ने इसमें 4X4 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

ऐप पर पढ़ें