Hindi NewsAuto NewsNew Maruti Brezza Black Edition Arrives At Showroom

टाटा नेक्सन को पछाड़कर ये SUV बनी नंबर-1, अब आया इसका ब्लैक एडिशन; कीमत में 1 रुपया भी नहीं बढ़ा

मारुति सुजुकी की SUV ब्रेजा का ब्लैक एडिशन शोरूम पर पहुंच चुका है। ये इस कलर को हासिल करने वाला एरेना का पहला मॉडल भी है। ब्रेजा ब्लैक एडिशन को कंपनी इसके टॉप वैरिएंट ZXi और ZXI+ ट्रिम में पेश किया।

टाटा नेक्सन को पछाड़कर ये SUV बनी नंबर-1, अब आया इसका ब्लैक एडिशन; कीमत में 1 रुपया भी नहीं बढ़ा
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 March 2023 02:45 PM
हमें फॉलो करें

मारुति सुजुकी की SUV ब्रेजा का ब्लैक एडिशन शोरूम पर पहुंच चुका है। ये इस कलर को हासिल करने वाला एरेना का पहला मॉडल भी है। ब्रेजा ब्लैक एडिशन को कंपनी इसके टॉप वैरिएंट ZXi और ZXI+ ट्रिम में पेश किया है। कंपनी ने हाल ही में ब्रेजा का CNG मॉडल भी लॉन्च किया है। इस CNG मॉडल को भी ब्लैक एडिशन में पेश किया गया है। खास बात है कि कंपनी ने इस एडिशन की कीमतों को दूसरे कलर ऑप्शन के बराबर ही रखा है। यानी ब्रेजा ब्लैक एडिशन को 10.95 लाख से 13.88 लाख रुपए में खरीद पाएंगे। बता दें कि ब्रेजा पिछले महीने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में नंबर-1 रही है। उसने टाटा नेक्सन को पीछे छोड़ दिया।

ब्लैक एडिशन में नया क्या मिलेगा
2023 ब्रेजा ZXi और ZXi+ में ऑल-ब्लैक फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल, डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लोटिंग LED DRLs, ब्लैक क्लैडिंग और साइड मोल्डिंग दिए हैं। इसमें ब्लैक फिनिश के साथ 16-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस SUV के अंदर डुअल टोन कलर स्कीम मिलती है। डिजिटल TFT MID के साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस वैरिएंट में ZXi ट्रिम के फीचर्स मिलते हैं। इसमें ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी मिलता है। ZXi+ ट्रिम में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हेड अप डिस्प्ले यूनिट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल मिलता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा दिया है।

ब्रेजा CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसके टॉप-स्पेक ZXI+ के मामले में कुछ मेन फीचर्स में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सराउंड सेंस के साथ ARKAMYS प्रीमियम साउंड सिस्टम, OTA अपडेट, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंस, TFT कलर डिस्प्ले के साथ MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं। रियर पर टाइप A और C USB चार्जिंग, क्रूजा कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और साइड कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी अलार्म जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

मारुति ब्रेजा S-CNG वैरिएंट की कीमतें
मारुति ब्रेजा S-CNG को कुल चार वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें LXi S-CNG, VXi S-CNG, ZXi S-CNG और ZXi S-CNG डुअल टोन शामिल हैं। LXi S-CNG की एक्स-शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपए, VXi S-CNG की कीमत 10.49 लाख रुपए, ZXi S-CNG की कीमत 11.89 लाख रुपए और ZXi S-CNG डुअल टोन की कीमत 12.05 लाख रुपए है।

ब्रेजा CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसके टॉप-स्पेक ZXI+ के मामले में कुछ मेन फीचर्स में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सराउंड सेंस के साथ ARKAMYS प्रीमियम साउंड सिस्टम, OTA अपडेट, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंस, TFT कलर डिस्प्ले के साथ MID, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं। रियर पर टाइप A और C USB चार्जिंग, क्रूजा कंट्रोल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के तौर पर हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और साइड कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी अलार्म जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

ऐप पर पढ़ें