फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोऐसी दिखती है सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, खरीदने का मन बन जाएगा; 9 फोटो देखें

ऐसी दिखती है सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, खरीदने का मन बन जाएगा; 9 फोटो देखें

हार्ले डेविडसन की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल X350 का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को Lang Thang नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो में इस बाइक को चारों तरफ से दिखाया गया है।

ऐसी दिखती है सबसे सस्ती हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल, खरीदने का मन बन जाएगा; 9 फोटो देखें
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 24 Mar 2023 02:49 PM
ऐप पर पढ़ें

हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल X350 का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को Lang Thang नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। वीडियो में इस बाइक को चारों तरफ से दिखाया गया है। फिलहाल इस मोटरसाइकल को चीन में लॉन्च किया गया है। इस मोटरसाइकिल को चीनी व्हीकल मैन्युफैक्चरर कियानजियांग के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 33,388 युआन (करीब 3.93 लाख रुपए) तय की गई है। यानी ये कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल भी है। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और हंटर 350 से होगा। हमने वीडियो के 9 फोटोज की मदद से आपको बाइक की डिटेल बताते हैं।

हार्ले डेविडसन ने ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने और इसकी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी शानदार EMI प्लान भी लेकर आई है। इसे महज 8,888 युआन (करीब 1.50 लाख रुपए) के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसमें गाड़ी की एडिशन फीस के साथ इंश्योरेंस भी शामिल है। बाकी पैसा EMI में चुकाना होगा।

हार्ले डेविडसन X350 मोटरसाइकिल LED हेडलाइट, एक रिक्टैंगुलर फ्यूल टैंक, स्कूप्ड सिंगल-पीस सीट और क्रैश गार्ड दिया है। इसमें सिंगल सीट और सेंट्रली माउंटेड फुट पेग्स दिए गए हैं, जो एक कम्फर्टेबल राइडिंग पोजीशन देता है। यह अंडरबेली एग्जॉस्ट और सर्कुलर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पॉड के साथ आती है।

इस कार ने फिर लगाया हुंडई का जैकपॉट, लोगों ने हाथों-हाथ खरीदीं; i10 और i20 की डिमांड बढ़ी

X350 को 3 कलर ऑप्शन डैजलिंग ब्लैक, जॉयफुल ऑरेंज और ब्राइट सिल्वर में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इस बाइक को पूरी तरह प्रीमियम बनाने का प्रयास किया है। ताकी ग्राहकों को ये अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे।

हार्ले डेविडसन X350 में 353cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन 7000rpm पर 36bhp और 31Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं, बाइक की टॉप स्पीड 143km/h है।

आप भी जान लीजिए: टेस्टिंग के दौरान गलती से ठुक गई ग्रैंड विटारा, तो देने पड़ सकते हैं इतने लाख रुपए

हार्ले डेविडसन X350 डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2110mm, चौड़ाई 785mm और ऊंचाई 1110mm है। बाइक का व्हीलबेस 1410mm है। इसके फ्रंट में 120/70Z R17 टायर और रियर में 160/60Z R17 टायर दिया है। इसका कर्ब वजन 195 किलोग्राम है।

सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में डुअल डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है। हार्ले डेविडसन X350 के भारत लॉन्च की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में एक्सपोर्ट कर सकती है।