फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोMG की एस्टर, हेक्टर, ग्लोस्टर और ZS EV को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने हजार बढ़ा दी कीमतें; वैरिएंट्स में भी बदलाव

MG की एस्टर, हेक्टर, ग्लोस्टर और ZS EV को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने हजार बढ़ा दी कीमतें; वैरिएंट्स में भी बदलाव

कार निर्माता कंपनी MG ने अपने एस्टर, हेक्टर, ग्लोस्टर और ZS EV की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब इन मॉडलों को खरीदना आपके लिए महंगा हो गया है, तो आइए जानते हैं कि अब इन मॉडल के लिए कितना देना पड़ेगा?

MG की एस्टर, हेक्टर, ग्लोस्टर और ZS EV को खरीदना हुआ महंगा, कंपनी ने इतने हजार बढ़ा दी कीमतें; वैरिएंट्स में भी बदलाव
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 14 May 2023 12:26 PM
ऐप पर पढ़ें

एमजी मोटर (MG Motor) ने जनवरी और मार्च में अपने कारों की कीमतों में क्रमशः 60 हजार और 1 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। वहीं, अब एक बार फिर कैलेंडर इयर 2023 में कीमतों में बढ़ोतरी के तीसरे दौर में MG Motor ने ZS EV, Astor, Hector, Hector Plus और Gloster की कीमतें बढ़ा दी हैं। कीमतों में 20 हजार रुपये से लेकर 61 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। MG ने वैरिएंट मिक्स में कुछ अपडेट भी पेश किए हैं। संभावना है कि इनपुट लागत में वृद्धि के कारण एमजी मोटर को कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

लोग इस SUV के पीछे हाथ धोकर ऐसे पड़े, सिर्फ 19 महीने में 2 लाख यूनिट खरीद डालीं; जानिए क्या है नाम?

 

एमजी एस्टर की नई कीमतें - मई 2023

MG Astor की कीमतों में 20 हजार रुपये से लेकर 41,800 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। स्टाइल एमटी वैरिएंट के लिए एमजी एस्टर की कीमतें अब 10.82 लाख रुपये से शुरू होती हैं। यह 23,800 रुपये की वृद्धि है। Savvy CVT वैरिएंट पर न्यूनतम मूल्य वृद्धि 20 हजार रुपये हुई है। यह अब 17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

स्मार्ट CVT वैरिएंट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 41,800 रुपये हुई है, जो स्मार्ट CVT वैरिएंट पर लागू होती है। यह अब 15.50 लाख रुपये में उपलब्ध है। यह वैरिएंट 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित है, जो अधिकतम 108bhp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं।

MG Astor 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल 

MG Astor 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट की कीमतों में 36,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। रेंज की शुरुआत स्मार्ट टर्बो AT वैरिएंट से होती है, जिसकी कीमत में 32,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह 17.11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके बाद शार्प टर्बो AT है, जिसकी कीमत में 36,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसकी कीमत 18.06 लाख रुपये से शुरू होती है। सैवी टर्बो एटी रेड वेरिएंट की कीमत 18.69 लाख रुपये होगी, जो 26 हजार रुपये की बढ़ोतरी है।

एमजी हेक्टर / हेक्टर प्लस नई कीमतें - मई 2023

MG Hector और Hector Plus ने इस साल की शुरुआत में जनवरी में नेक्स्ट-जेन मॉडल लॉन्च होने के बाद से मजबूत बिक्री दर्ज की है। Hector/Hector Plus की कीमतों में 61,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बेस-स्पेक स्टाइल 1.5 टर्बो-पेट्रोल एमटी वैरिएंट की कीमत में 27,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह अब 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

डीजल वैरिएंट की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी?

डीजल वैरिएंट की बात करें तो कीमतों में 61 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। टॉप-स्पेक हेक्टर वैरिएंट अब 22.12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। एक और अपडेट यह है कि शाइन रेंज को फिर से पेश किया गया है। ऑफर पर तीन शाइन वैरिएंट पेट्रोल एमटी (16.34 लाख रुपये), पेट्रोल सीवीटी (17.54 लाख रुपये) और डीजल एमटी (18.59 लाख रुपये) हैं।

एमजी ग्लोस्टर नई कीमतें - मई 2023

एमजी मोटर ने ग्लोस्टर के बेस वैरिएंट को बंद कर दिया है। 2WD वैरिएंट की कीमतों में 60,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4WD वैरिएंट की कीमतें पहले की तरह ही हैं। ग्लोस्टर रेंज अब Sharp 7 STR 2.0 Turbo 2WD से शुरू होती है, जो 38.08 लाख रुपये में उपलब्ध है। Savvy 7 STR 2.0 Turbo 2WD और Savvy 6 STR 2.0 Turbo 2WD की कीमत 39.60 लाख रुपये है। टॉप-स्पेक Top-spec Gloster Savvy 6 STR 2.0 Twin Turbo 4WD वैरिएंट की कीमत 42.38 लाख रुपये है। यह सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

7-सीटर की रेस में अर्टिगा, इनोवा, बोलेरो, फॉर्च्यूनर पर भारी पड़ी ये कार; लोगों ने इतनी खरीदी बन गई नंबर-1