जनवरी में MG ने की 4,000 कारों से ज्यादा की बिक्री, इन दो SUVs की बंपर डिमांड; कंपनी जल्द लॉन्च करेगी एक सस्ती EV
एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को जनवरी के महीने में 4,114 यूनिट्स की रिटेल बिक्री की है। मार्केट में MG Motor के दो SUVs की जबरदस्त डिमांड है। कंपनी बहुत जल्द एक सस्ती EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को बताया कि जनवरी के महीने में कंपनी ने 4,114 यूनिट्स की रिटेल बिक्री की है। कंपनी ने बताया कि सप्लाई चैन की समस्या को ठीक करने की कोशिश की जा रही है। कंपनी ने इस बात पर फोकस डाला कि प्रोडक्शन साइकिल भी स्पीड पकड़ रही है, जो कैलेंडर इयर के लिए अच्छी संभावनाओं की लिए अच्छी तरह से बढ़ना चाहिए।
टाटा टिगोर ने हुंडई ऑरा और होंडा अमेज की बैंज बजाई, लेकिन खुद इस मॉडल फिसड्डी रह गई
एमजी मोटर इंडिया ने 2019 में हेक्टर एसयूवी के साथ देश में अपनी शुरुआत की थी और तब से अपने नए मॉडल और इन-कार टेक्नोलॉजी के दम पर खुद को एक प्लेयर के रूप में स्थापित किया है। कंपनी वर्तमान में अपडेटेड हेक्टर के अलावा ZS EV, Gloster और Astor जैसे कार मॉडल पेश करती है, जिसे पिछले महीने ऑटो एक्सपो में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था।
कंपनी ने जल्द लॉन्च करेगी सस्ती ईवी
भारतीय कार बाजार में एसयूवी की काफी ज्यादा डिमांड है। ऐसे में खरीदारों के बीच एमजी की बिग बॉडी टाइप एसयूवी की काफी ज्यादा डिमांड है। हेक्टर और एस्टोर ने बिक्री में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एमजी मोटर भी एमजी एयर को लॉन्च करके देश में ईवी इकोसिस्टम का अधिकतम उपयोग करने पर विचार कर रही है। कॉम्पैक्ट ईवी की कीमत लगभग 12 लाख रुपये होने की उम्मीद है।