फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोMG Motor के लिए 2020 रहा 'अच्छा साल', सेल के आंकड़ों ने तोड़े कई रिकॉर्ड

MG Motor के लिए 2020 रहा 'अच्छा साल', सेल के आंकड़ों ने तोड़े कई रिकॉर्ड

MG Motor India को कोरोना महामारी के बावजूद भारत में काफी अच्छा रेस्पोंस मिला है। प्रीमियम सेगमेंट की कार बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर की बिक्री साल 2020 में अच्छी रही है। कंपनी की कार Hector,...

MG Motor के लिए 2020 रहा 'अच्छा साल', सेल के आंकड़ों ने तोड़े कई रिकॉर्ड
Himani Guptaलाइव हिंदुस्तान ,नई दिल्लीFri, 08 Jan 2021 12:45 PM
ऐप पर पढ़ें

MG Motor India को कोरोना महामारी के बावजूद भारत में काफी अच्छा रेस्पोंस मिला है। प्रीमियम सेगमेंट की कार बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर की बिक्री साल 2020 में अच्छी रही है। कंपनी की कार Hector, Gloster और ZS EV को 80,000 से ज्यादा लोगो ने बुक किया है। रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर को टक्कर देने वाली एमजी मोटर की ग्लस्टर को तीन महीने से कम समय में 3,500 बुकिंग मिली हैं।

 

एमजी मोटर इंडिया बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी प्रोडक्शन क्षमताओं को बढ़ा रहा है। आईएचएस मार्किट के अनुसार, कंपनी ने 2020 में लगभग 30,000-31,000 वाहनों का प्रोडक्शन किया है। बता दें कि एमजी मोटर इंडिया का हालोल प्लांट सालाना 80,000 से ज्यादा यूनिट का प्रोडक्शन कर सकता है।

 

ये भी पढ़ें:- बड़ा झटका: Honda की यह किफायती बाइक्स हुई महंगी! कंपनी ने इतनी बढ़ाई कीमत

 

मांग बढ़ने की वजह से फैक्ट्री को अधिक समय तक चलाना होगा: MG Motor 
एमजी मोटर इंडिया के सीओओ गौरव गुप्ता ने बताया कि दिसंबर में ही हमें हेक्टर के लिए 5,000 और ZS EV के लिए 200 बुकिंग मिली हैं, इसी वजह से अभी हमारी तरफ से किया जाना काफी काम बाकि है। उन्होंने कहा कि अब हमें अपनी फैक्ट्री को अधिक समय तक चलाना होगा साथ ही सप्लाई चैन को भी अधिक कुशल और तेज बनाना होगा। 

 

ये भी पढ़ें:- Maruti की इस मोस्ट-अवेटेड कार की लॉन्च हुई कैंसिल! जानिए क्या है वजह

 

Hector की सबसे ज्यादा बढ़ी है बिक्री

एमजी मोटर ने 2019 में 15,930 यूनिट्स बेचीं थी वहीं 2020 में कंपनी की सेल में 77% की वृद्धि दिखी और कंपनी ने 28,162 यूनिट्स बेचीं। MG Motor की सेल में वृद्धि आने की सबसे बड़ी वजह प्रीमियम यूटिलिटी वाहन हेक्टर की सेल भी। इस गाड़ी की 25,935 यूनिट्स बेचीं गई।