Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Hector and Hector Plus SUV price hiked up to Rs 43000 in india from april

₹43 हजार तक महंगी हो गई MG Hector और Hector Plus एसयूवी, जानें नई कीमत

पिछले काफी दिनों से हम आपको बता रहे थे कि 1 अप्रैल से कई गाड़ियों के दाम में इजाफा होने जा रहा है। बिट्रिश कारमेकर एमजी मोटर्स ने इसकी शुरुआत कर दी है। कंपनी ने MG Hector और Hector Plus कारों के दाम...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 April 2021 03:46 PM
हमें फॉलो करें

पिछले काफी दिनों से हम आपको बता रहे थे कि 1 अप्रैल से कई गाड़ियों के दाम में इजाफा होने जा रहा है। बिट्रिश कारमेकर एमजी मोटर्स ने इसकी शुरुआत कर दी है। कंपनी ने MG Hector और Hector Plus कारों के दाम में 43 हजार रुपये तक का इजाफा कर दिया है। दाम में बढ़ोतरी के बाद एमजी हेक्टर के बेस मॉडल (Style MT Petrol) की कीमत 13.18 लाख रुपये और इसके Smart Petrol CVT वेरिएंट की कीमत 18.43 लाख रुपये हो गई है। 

इसी तरह कार का डीजल इंजन चार वेरिएंट Style, Super, Smart और Sharp में आता है। इनकी कीमत क्रमश: 14.59 लाख रुपये, 15.69 लाख रुपये, 17.40 लाख रुपये और 18.86 लाख रुपये हो गई है। 2021 एमजी हेक्टर प्लस की बात करें तो इसके 6-सीटर मॉडल की कीमत अब 17.50 लाख रुपये से 19.61 लाख रुपये के बीच है। 

इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 17.50 लाख रुपये से 19.18 लाख रुपये तक जाती हैं, वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 16.38 लाख रुपये से 19.61 लाख रुपये तक है। हेक्टर प्लस 7-सीटर की कीमत भी 13.63 लाख रुपये से शुरू होकर 18.81 लाख रुपये तक हो गई है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। जहां पेट्रोल वेरिएंट 28,000 रुपये महंगा हो गया है, वहीं डीजल मॉडल की कीमत 38,000 रुपये बढ़ाई गई है। 

mg hector plus

लुक में कोई बदलाव नहीं
कार के लुक या फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। यह तीसरी बार है जब कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार हेक्टर की कीमत में इजाफा किया है। दिसंबर 2020 के मुकाबले देखा जाए तो अब तक कार के डीजल वेरिएंट की कीमत 98 हजार रुपये और पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 84 हजार रुपये बढ़ाई जा चुकी है। कार में 2.0 लीटर का डीजल और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। 

मार्च में हुई सबसे ज्यादा बिक्री
हाल ही में सभी कंपनियों ने अपनी मार्च में हुई बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं। यह महीना एमजी मोटर इंडिया के लिए सबसे शानदार रहा है। कंपनी ने 5,528 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में एमजी मोटर्स ने कुल 1,518 वाहन बेचे थे। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि मार्च में Hector SUV को 6,000 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। 

ऐप पर पढ़ें