MG ने लॉन्च की एक नई धांसू 7-सीटर SUV, इसके सामने टाटा सफारी और फॉर्च्यूनर भी फेल; गजब की सेफ्टी और फीचर्स शानदार
MG ने अपनी धांसू 7-सीटर SUV ग्लोस्टर का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। MG Gloster BLACK STORM के सामने टाटा सफारी और फॉर्च्यूनर भी फेल नजर आती हैं। इसमें गजब की सेफ्टी और शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने सोमवार को ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत ₹40.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह अब अपडेटेड एक्सटीरियर और बेहतरीन केबिन के साथ आती है। हालांकि, इसमें बहुत ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किए गए हैं। एमजी ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म (MG Gloster BLACKSTORM) में मेटल ब्लैक और मेटल ऐश कलर द्वारा हाइलाइट किए जा रहे 'ग्लोस्टर' और 'इंटरनेट इनसाइड' साइन के साथ स्पोर्टी एलिमेंट्स और बॉडीवर्क पर रेड शेड्स देखने को मिलते हैं।
ब्लैक-थीम वाला इंटीरियर
एसयूवी की डार्क थीम को रूफ रेल, स्मोक्ड ब्लैक टेललाइट, विंडो सराउंड, फेंडर और फॉग गार्निश द्वारा और अधिक निखारा गया है। SUV के केबिन में स्टीयरिंग व्हील, हेडलैम्प्स, कॉलिपर्स और फ्रंट और रियर बम्पर पर रेड एक्सेंट के साथ ब्लैक-थीम वाला इंटीरियर मिलता है। डार्क कलर की थीम वाली लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, लाल टांके से सिली हुई है, जो पूरे इंटीरियर में एक स्पोर्टी टच जोड़ती है।
लेवल 1 ADAS सेफ्टी फीचर्स
ग्लोस्टर एसयूवी को 2wd और 4wd दोनों में पेश किया जाना जारी है, जबकि इसमें 7 ड्राइव मोड्स देखने को मिलते हैं, जो इसे अलग-अलग इलाके और परिस्थितियों में रफ्तार भरने में मदद करते हैं। ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म 2.0-लीटर डीजल इंजन से पावर प्राप्त करती है। सेफ्टी हाइलाइट्स की बात करें तो अब ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म को 30 हाइलाइट्स मिलते हैं, जिसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल है।
एडवांस्ड ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म एसयूवी
एमजी ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म देखने में काफी अट्रैक्टिव है। उम्मीद है कि ये नई एसयूवी अपनी लोकप्रियता और सेलिंग को बढ़ाने में काफी मदद करेगी। एमजी मोटर इंडिया के उप प्रबंध निदेशक गौरव गुप्ता ने कंपनी द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा कि एडवांस्ड ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म एसयूवी के प्रति उत्साही लोगों के बीच उत्साह पैदा करने के लिए तैयार है।
