Hindi Newsऑटो न्यूज़Mercedes-Benz Splits Tractor In Half No Major Injuries To Reported

तेज रफ्तार मर्सिडीज के सामने अचानक आया ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूटा, कार में बैठे पैंसेजर्स का ऐसा हाल हुआ

इसी महीने 4 सितंबर को टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बिजनेस टाइकून साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे मर्सिडीज GLC 200D SUV में थे। 62 लाख रुपए कीमत वाली इस कार में 7 एयरबैग्स थे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 Sep 2022 01:20 PM
हमें फॉलो करें

इसी महीने 4 सितंबर को टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन और बिजनेस टाइकून साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। वे मर्सिडीज GLC 200D SUV में थे। 62 लाख रुपए कीमत वाली इस कार में 7 एयरबैग्स थे। इस एक्सीडेंट के बाद मर्सिडीज भी काफी चर्चा में आ गई थी। ऐसे में एक बार फिर इस कंपनी की कार एक्सीडेंट की वजह से चर्चा में आ गई है। हालांकि, इस बार मामला पूरी तरह अलग है। दरअसल, आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक ट्रैक्टर और मर्सिडीज बेंज कार की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट में ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया, जबकि कार में सवार सभी लोगों को सिर्फ मामूली चोट आईं।

ट्रैक्टर की गलती से हुआ एक्सीडेंट
मर्सिडीज कार और ट्रैक्टर के एक्सीडेंट की घटना सोमवार को हुई। हादसा तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड पर हुआ। यहां एक मर्सिडीज मर्सिडीज GLE 450 AMG कूपे कार के सामने अचानक गलत साइड पर चल रहा ट्रैक्टर आ गया। ऐसे में ट्रैक्टर और मर्सिडीज में जोरदार टक्कर हुई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया। इस एक्सीडेंट में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। जबकि मर्सिडीज के अंदर बैठे पैसेंजर्स को मामूली चोट आईं।

मर्सिडीज GLE 450 AMG कूपे के सेफ्टी फीचर्स
मर्सिडीज की ये SUV कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें ओवरस्पीड वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी फ्लैश ब्रेक लाइट, फ्रंट कॉलिसन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, हाई बीम असिस्ट, एनकैप रेटिंग, ब्लाइंड स्पॉट फाइंडर, लेन डिपार्चर प्रिवेंसन, रियर क्रॉस-ट्रैफिक असिस्ट, एयरबैग्स,  थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स, सीट बेल्ट वॉर्निंग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स, ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

मर्सिडीज GLE 450 AMG कूपे का इंजन
इंजन की बात करें तो मर्सिडीज GLE 450 AMG कूपे में 2996 cc, V शेप्ड 4 सिलेंडर, 4 वॉल्व/सिलेंडर, डीओएचसी पट्रोल इंजन दिया है। इसका मैक्सिमम पावर 362 bhp @ 5500 rpm और मैक्सिमम टॉर्क 520 nm @ 2000 rpm है। इंजन को 9 ऑटोमैटिक गियर्स पैडल शिफ्ट से जोड़ा गया है।

ऐप पर पढ़ें