Hindi Newsऑटो न्यूज़Mercedes benz GLE spotted In India during testing

भारत में हो रही 2019 मर्सिडीज-बेंज जीएलई की टेस्टिंग

भारत में मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपनी नई जनरेशन की कार पर काम कर रही है। 2019 जीएलई को पिछले साल आयोजित हुए पेरिस मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था। अब इस कार को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के...

भारत में हो रही 2019 मर्सिडीज-बेंज जीएलई की टेस्टिंग
Guest1 लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2019 02:23 PM
हमें फॉलो करें

भारत में मर्सिडीज-बेंज इंडिया अपनी नई जनरेशन की कार पर काम कर रही है। 2019 जीएलई को पिछले साल आयोजित हुए पेरिस मोटर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था। अब इस कार को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे पहले सितंबर 2018 में मौजूदा जीएलई एसयूवी को लॉन्च हुई थी। जीएलई को को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

फोटो में देखी गई नई जीएलई को जगह-जगह से कवर से ढ़का हुआ है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि यह कई बदलाव के साथ आएगी। 2019 मर्सिडीज बेंज जीएलई को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, जिससे इसका व्हीलबेस 80 एमएम तक बढ़ा है। इसका व्हीलबेस 2995 मिलीमीटर है। पहली बार इस में थर्ड रो का ऑप्शन शामिल किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कार पांच वेरिएंट जीएलईडी 300डी, जीएलईडी 350डी, जीएलई 400डी, जीएलईडी 350 और जीएलई 450 में उपलब्ध है। 

cardekho.com के मुताबिकअंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध मर्सिडीज-बेंज जीएलई में चार इंजन का विकल्प रखा गया है। 300डी वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 400डी वेरिएंट में 3.0 लीटर इंजन दिया गया है, इसकी पावर 330 पीएस और टॉर्क 700 एनएम है। जीएलई 350 में 2.0 लीटर इंजन लगा है, इसकी पावर 255 पीएस है। जीएलई 450 में 3.0 लीटर टर्बो वी6 इंजन दिया गया है, जो 367 पीएस की पावर देता है। सभी इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। 

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई जीएलई कार में 12.3 इंच टचस्क्रीन दी जा सकती है, यह फीचर नई ए-क्लास के सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके सेंटर कंसोल पर बड़ा टचपैड और स्टीयरिंग व्हील पर मल्टी-फंक्शनल टच पैनल जैसे फीचर भी मिलेंगे। 

2019 मर्सिडीज-बेंज जीएलई की कीमत के बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी प्राइस 70 लाख रुपये से 1.05 करोड़ (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, लैंड रोवर डिस्कवरी, ऑडी क्यू7 और वोल्वो एक्ससी90 से होगा।

ऐप पर पढ़ें