Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti to invest Rs 18000 cr in Sonipat plant to roll out 10 lakh units per annum in 8 years big worry for Tata Hyundai

Maruti का ये प्लान कर देगा हैरान, मुश्किल में Tata, Hyundai, सामने आई नई जानकारी

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि हरियाणा में उसकी नई फैक्ट्री की क्षमता अगले आठ साल में 10 लाख यूनिट सालाना के स्तर पर पहुंच जाएगी। इसके लिए कंपनी इस फैक्ट्री पर कुल 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। य

Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 May 2022 04:24 PM
हमें फॉलो करें

मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि हरियाणा में उसकी नई फैक्ट्री की क्षमता अगले आठ साल में 10 लाख यूनिट सालाना के स्तर पर पहुंच जाएगी। इसके लिए कंपनी इस फैक्ट्री पर कुल 18,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह मारुति का राज्य में तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। यह फैक्ट्री सोनीपत जिले के आईएमटी खरखोदा में 800 एकड़ क्षेत्र में लगाई जा रहा है। कंपनी इसके पहले चरण में कुल 11,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। 

लैंड अलॉटमेंट की ऑफिशियल घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम में मारुति के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, सोनीपत फैक्ट्री में 10 लाख की प्रोडेक्शन क्षमता से डोमेस्टिक के साथ एक्सपोर्ट मार्केट की मांग को भी पूरा करने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा, ''बाजार परिस्थितियों को देखते हुए हम आने वाले आठ साल में अधिकतम प्रोडेक्शन तक पहुंच सकेंगे। इसके बाद सोनीपत फैक्ट्री 10 लाख गाड़ियों की प्रोडेक्शन क्षमता के साथ सबसे बड़ी प्रोडेक्शन करने वाली फैक्ट्री बन जाएगी।'' 

मौजूद समय में मारुति की हरियाणा में दो फैक्ट्री और गुजरात में मूल कंपनी सुजुकी मोटर की फैक्ट्री है। इन फैक्ट्री की कुल उत्पादन क्षमता 22 लाख यूनिट सालाना की है। हरियाणा की दो फैक्ट्री गुरुग्राम और मानेसर की सालाना उत्पादन क्षमता 15.5 लाख यूनिट सालाना की है। 

ऐप पर पढ़ें