बीता साल देश के ऑटो सेक्टर के लिए खासा मुश्किलों भरा रहा, लेकिन साल के अंत तक वाहनों की बिक्री ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली थी। पैसेंजर कार सेग्मेंट में हमेशा की तरह मारुति सुजुकी का ही बोलबाला है। बीते साल टॉप 10 बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से 7 पोजिशन पर Maruti Suzuki की ही कारों का कब्जा देखने को मिला। हालांकि बिक्री के मामले में नंबर वन की पोजिशन रखने वाली Maruti Alto खिसक कर दूसरे पायदान पर आ गई है और इसे पछाड़ा है Maruti Swift ने, तो आइये जानते हैं देश की बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में-
टॉप 10 की सूची में सबसे निचले स्थान पर Hyundai की मशहूर हैचबैक कार Grandi10 NIOS रही है। कंपनी ने बीते साल इस कार के कुल 91,930 यूनिट्स की बिक्री की है। जो कि साल 2019 के मुकाबले तकरीबन 10 प्रतिशत कम रही। साल 2019 में कंपनी ने इस कार के कुल 1,02,693 यूनिट्स की बिक्री की थी।
Hyundai AX: आ रही है सबसे किफायती SUV, इस महीने में होगी लॉन्च! जानिए क्या होगा इसमें खास
वहीं इस सूची में नौवे स्थान पर Kia Seltos रही है, कंपनी ने पिछले साल इस एसयूवी के कुल 96,932 यूनिट्स की बिक्री की है। साल 2019 में कंपनी ने इसके कुल 45,494 यूनिट्स की बिक्री की थी। आठवें स्थान पर Hyundai Creta ने कब्जा जमाया है, पिछले साल के मार्च महीने में कंपनी ने इस एसयूवी के नए अवतार को पेश किया था और ग्राहकों से इसे खासी अच्छी प्रतिक्रियाएं भी मिली है।
बीते साल Hyundai ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Creta के कुल 96,989 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि बिक्री के मामले में क्रेटा और सेल्टॉस में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इसके अलावां सातवें स्थान से लेकर पहली पोजिशन तक मारुति सुजुकी की कारों ने कब्जा जमाया है। सातवें पोजिशन पर Maruti Eeco रही, बीते साल कंपनी ने इसके कुल 99,480 यूनिट्स की बिक्री की थी।
यह भी पढें: Nissan Magnite को क्रैश टेस्ट में मिली इतनी रेटिंग! VIDEO में देखिए कितनी सुरक्षित है भारत में बनी SUV
छठवें पोजिशन पर Maruti Ertiga+XL6 रहीं, इस दौरान कंपनी ने इन कारों के कुल 1,04,185 यूनिट्स की बिक्री की। Maruti Dzire कुल 1,24,969 यूनिट्स के साथ पांचवे पोजिशन पर रही। हालांकि साल 2019 के मुकाबले इसकी बिक्री में 37 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। साल 2019 में कंपनी ने इसके कुल 1,98,904 यूनिट्स की बिक्री की थी।
वहीं चौथे पोजिशन पर Maruti WagonR काबिज हुई है, बीते साल कंपनी ने इसके कुल 1,48,298 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि साल 2019 के मुकाबले 4 प्रतिशत कम रही है। तीसरे स्थान पर कंपनी की मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno रही, कंपनी ने इस कार के कुल 1,53,986 यूनिट्स की बिक्री की थी। हालांकि साल 2019 के मुकाबले यह 16 प्रतिशत कम रहा।
कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक कार Maruti Alto खिसक कर दूसरे पोजिशन पर आ गई है। इसकी बिक्री में साल 2019 के मुकाबले तकरीबन 26 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। बीते साल कंपनी ने इस छोटी कार के कुल 1,54,076 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं कंपनी की दूसरी हैचबैक कार Swift पिछले साल ग्राहकों को खूब पसंद आई है और यह कार पहले पोजिशन पर काबिज हुई। कंपनी ने पिछले साल इस कार के कुल 1,60,765 यूनिट्स की बिक्री की है।