Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki WagonR Xtra Edition launch with 13 upgrades accessory kit Price details

Maruti की बेस्ट सेलिंग कार WagonR का नया एक्स्ट्रा एडिशन हुआ लॉन्च, मिल रहे हैं ये खास फीचर्स

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मशहूर हैचबैक कार WagonR का नया एक्स्ट्रा एडिशन लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये नई कार V वेरिएंट और 1.2 लीटर इंजन विकल्प के साथ आती...

Maruti की बेस्ट सेलिंग कार WagonR का नया एक्स्ट्रा एडिशन हुआ लॉन्च, मिल रहे हैं ये खास फीचर्स
Ashwani Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Aug 2021 05:01 PM
हमें फॉलो करें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मशहूर हैचबैक कार WagonR का नया एक्स्ट्रा एडिशन लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये नई कार V वेरिएंट और 1.2 लीटर इंजन विकल्प के साथ आती है। कंपनी ने इस नए एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ खास बदलाव किए हैं, जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं।


एक्सप्रेस ड्राइव्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार मारुति वैगनआर का ये नया एक्स्ट्रा एडिशन सीमित संख्या में पेश किया जाएगा। कंपनी रेगुलर वैगनआर के ही 'V' वेरिएंट में 13 नए अपडेट्स  दिए हैं, जिसमें एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स अपग्रेड्स शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इसे एक्सेसरीज किट के तौर पर प्राप्त किया जा सकता है जिसकी कुल कीमत 22,900 रुपये है। 


जहां तक एक्सटीरियर की बात है तो इसके फ्रंट और पिछले प्रोटेक्टर एक्सेसरीज के साथ साइड स्कर्ट, व्हील आर्क क्लैडिंग, बॉडी साइड मोल्डिंग, फॉग लैंप गार्निश, अपर ग्रिल क्रोम गार्निश, पिछले दरवाजे पर क्रो की स्टायलिंग और नंबर प्लेट पर भी गार्निश दिया गया है। वहीं इंटीरियर के लिए भी एक्सेसरीज दिया जा रहा है। 


इस एक्सेसरीज किट में तीन सुविधा सहायक उपकरण होंगे, जिसमें एक डिजिटल एयर इनफ्लोटर, एक ट्रंक ऑर्गनाइज़र और एक कार चार्जर एक्सटेंडर शामिल हैं। कंपनी इन सभी एक्सेरीज को एक किट के तौर पर पेश कर रही है, जिसकी अलग-अलग कीमत 30,000 रुपये है जबकि एक पूरे किट के लिए ग्राहकों को तकरीबन 23,000 रुपये देने होंगे।


पूरे किट में अलग-अलग एक्सेसरीज की कीमत: 

 

  • फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर - 3,090 रुपये
  • रियर बंपर प्रोटेक्टर- 2,490 रुपये
  • साइड स्कर्ट-        6,490 रुपये
  • व्हील आर्च क्लैडिंग - 5,290 रुपये
  • बॉडीसाइड मोल्डिंग - 2,490 रुपये
  • फॉग लैंप गार्निश - 590 रुपये
  • अपर ग्रिल क्रोम गार्निश -  790 रुपये
  • रियर डोर क्रोम गार्निश - 890 रुपये
  • नंबर प्लेट गार्निश - 499 रुपये
  • इंटीरियर किट - 5,990 रुपये
  • डिजिटल एयर इनफ्लोटर - 2,111 रुपये
  • ट्रंक आयोजक -  1,290 रुपये
  • कार चार्जर एक्सटेंडर - 999 रुपये


  • Maruti WagonR देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है, बीते जुलाई महीने में कंपनी ने इस कार के कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में बेचे गए 13,515 यूनिट्स के मुकाबले 69% ज्यादा है। ये दो भिन्न पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके एक वेरिएंट में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (68PS/90Nm) दिया गया है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83PS/113Nm) दिया गया है। 


मारुति वैगन आर में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है, इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इसकी कीमत 4.80 लाख रुपये से लेकर 6.33 लाख रुपये के बीच है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इस कार के लॉन्च के बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है यहां पर दिए गए अपडेट्स और एक्सेसरीज किट की कीमत एक्सप्रेस ड्राइव्स में छपी रिपोर्ट पर आधारित है। 
 

ऐप पर पढ़ें