फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोकंपनी के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये कार, 30 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे खरीदा! बन गया ये नया रिकॉर्ड

कंपनी के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये कार, 30 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे खरीदा! बन गया ये नया रिकॉर्ड

मारुति सुजुकी के लिए उसकी हैचबैक कार वैगनआर सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गई है। इस कार की डिमांड भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा है। मारुति ने वैगनआर की 30 लाख यूनिट सेल कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

कंपनी के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये कार, 30 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे खरीदा! बन गया ये नया रिकॉर्ड
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 17 May 2023 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी वैगनआर ने भारत में 30 लाख यूनिट की बिक्री कर एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी की वैगनआर की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। इस कार की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। 30 लाख यूनिट्स की बिक्री कर मारुति सुजुकुी वैगनआर ने भारतीय उपभोक्ताओं के बीच काफी विश्वास हासिल कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ वैगनआर ने खुद को भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में स्थापित किया है। 

 टोयोटा ने इस नई SUV की दिखाई झलक; इसे देखकर क्रेटा, विटारा, सेल्टोस, कुशाक, वर्टूस, सिट्रोन के छूट जाएंगे पसीने!

मारुति सुजुकी वैगनआर के  इंजन विकल्पों की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर दो एडवांस K-सीरीज डुअल जेट, आइडल स्टार्ट स्टॉप (ISS) इंजन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन शामिल है। इन इंजनों को पावर और बेहतर माइलेज देने के लिए डिजाइन किया गया है।  सस्टेनेबल मोबिलिटी के लिए मारुति सुजुकी वैगनआर के S-सीएनजी वैरिएंट के साथ पेश करती है।

24 फीसद पुराने ग्राहक

जानकारी के मुताबिक वैगनआर के लगभग 24 प्रतिशत खरीदार ऐसे हैं, जिनके पास पहले वैगनआर का पुराना मॉडल था। वैगनआर देश में टॉप-10-कार-बिक्री क्लब में सबसे टॉप पर है और पिछले दो सालों से सर्वश्रेष्ठ-विक्रेता के रूप में अपनी जगह बनाए हुए है।

माइलेज है इसकी वजह

WagonR 1.0-लीटर वैरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.35 kmpl और AGS के साथ 25.19 kmpl का माइलेज देती है। 1.2-लीटर इंजन के साथ जोड़ा गया MT कार को 23.56 kmpl का माइलेज देने में मदद करता है। यहां AGS 24.43 kmpl का माइलेज देने में मदद करता है। CNG किट के साथ WagonR 34.05 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है। 

क्या है इसकी कीमत?

WagonR चार ट्रिम्स में आती है। WagonR का बेस वैरिएंट LXi है, जिसमें CNG का विकल्प भी है। इसके बाद VXi, VXi AGS, VXi CNG, ZXi, ZXi AGS, ZXi+ और ZXi+ AGS वैरिएंट्स हैं। WagonR की कीमत ₹5.50 लाख से शुरू होकर ₹7.30 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है

    डुअल ABS समेत कई बदलावों के साथ धमाका करने आ रही हीरो की ये धांसू बाइक, टूटी-फूटी सड़क और पहाड़ों पर भी ये सरपट दौड़ेगी!