Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki total sales up 14-4 Percent YoY to 1-59 lakh units in November

नवंबर में इस कंपनी की कार खरीदने टूट पड़ा मिडिल क्लास, कंपनी ने बेच दीं 1.58 लाख गाड़ियां

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने नवंबर सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी को ईयरली बेसिस पर 14% की ग्रोथ मिली। इस ग्रोथ के साथ कंपनी नंबर-1 पोजीशन पर भी रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Dec 2022 07:44 AM
हमें फॉलो करें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने नवंबर सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी को ईयरली बेसिस पर 14% की ग्रोथ मिली। इस ग्रोथ के साथ कंपनी नंबर-1 पोजीशन पर भी रही। उसने नवंबर में कुल 1,59,044 यूनिट बेचीं। नवंबर 2021 में कंपनी ने 1,39,184 यूनिट बेची थीं। यानी कंपनी ने बीते महीने 15,794 यूनिट ज्यादा बेचीं। पिछले महीने कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स 1,39,306 यूनिट की रही। नवंबर 2021 में ये आंकड़ा 1,17,791 यूनिट का था। यानी कंपनी को यहां पर 18% का इजाफा हुआ। कंपनी मिनी, कॉम्पैक्ट, मिड-साइज, यूटिलिटी व्हीकल और लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपनी पकड़ जमाए हुए है।

सभी सेगमेंट में ग्रोथ, लेकिन एक्सपोर घटा
मारुति को पिछले महीने अपने सभी सेगमेंट में ग्रोथ मिला। जैसे उसने ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री 18,251 यूनिट की थी। जबकि पिछले साल इसी महीने ये आकंड़ा 17,473 यूनिट का था। स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री नवंबर 2021 में 57,019 यूनिट की थी, जो पिछले महीने बढ़कर 72,844 यूनिट हो गई। पिछले सालभर पहले मिड-साइज सेडान सियाज की 1,089 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले महीने बढ़कर 1,554 यूनिट हो गई। इसी तरह, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा सहित यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 24,574 यूनिट की तुलना में बढ़कर 32,563 यूनिट हो गई। हालांकि, उसे एक्सपोर्ट में ईयरली घाटा हो गया कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 21,393 गाड़ियों बेची थी, जो पिछले महीने घटकर 19,738 यूनिट रह गईं।

मारुति ने नई 7 सीटर ईको उतारी
मारुति ने पिछले सप्ताह अपनी 7 सीटर वैन ईको को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में कई चेंजेस किए हैं। मारुति की ये कार अपने सेगमेंट में की बेस्ट सेलर है। इसके आसपास भी कोई नहीं है। कंपनी हर महीने इसकी औसतन 9000 यूनिट बेच रही है। वहीं, ये सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 की लिस्ट में शामिल होने वाला मॉडल भी है। इसके पास अपने सेगमेंट का 93% मार्केट शेयर है। ऐसे में कंपनी ने अब ईको को और भी बेहतर बना दिया है। कंपनी ने इसके माइलेज को भी बेहतर किया है। अब इसका पेट्रोल वैरिएंट 19.71km/l और सीएनजी 26.78km/kg का माइलेज देता है।

न्यू मारुति ईको का अपडेट इंटीरियर

>> मारुति ईको के डायमेंशन की बात करें तो 2022 ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,825mm है। एम्बुलेंस वर्जन की ऊंचाई 1,930mm है। कंपनी के इसके पुराने G12B पेट्रोल मोटर को नए K सीरीज 1.2-लीटर इंजन से बदल दिया है। नई ईको को 13 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस बॉडी स्टाइल शामिल हैं।

>> न्यू ईको पेट्रोल से मैक्सिमम आउटपुट 80.76 PS और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS और 95 Nm का अधिकतम टॉर्क हो जाता है। टूर वैरिएंट के लिए कंपनी का दावा है कि गैसोलीन ट्रिम के लिए 20.2 km/l और CNG के लिए 27.05 km/kg है। वहीं, पैसेंजर ट्रिम के लिए पेट्रोल के लिए माइलेज 19.7 km/l और CNG के लिए 26.78 km/kg तक कम हो जाता है।

>> कंपनी अब ईको में 11 सेफ्टी फीचर्स दे रही है, जो सेफ्टी से जुड़े सभी मौजूदा और कुछ आने वाले नियमों को पूरा करती है। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, दरवाजों के लिए चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं। ऑटोमोबाइल रिपेयर एंड नॉलेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में नए फीचर्स के बारे में पूरी डिटेल दी गई है।

>> हालांकि क्रिएचर कम्फर्ट फीचर्स ईको की विशेषता नहीं है, लेकिन इस अपडेट के साथ मारुति ने नई ईको को थोड़ा मॉर्डन बना दिया है। ईको को अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। दोनों यूनिट कंपनी ने अपनी एस-प्रेसो और सेलेरियो से ली हैं। पुराने स्लाइडिंग AC कंट्रोल को भी नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है।

न्यू मारुति ईको की कीमत
न्यू ईको में सबसे अफॉर्डेबल मॉडल टूर का है। टूर वी 5-सीटर स्टैंडर्ड की एक्स-शोरूम कीमत कीमत 5,10,200 रुपए है। 5-सीटर ईको के AC वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 5,49,200 रुपए है। CNG ट्रिम्स 6,23,200 रुपए से शुरू होते हैं। वहीं, ईको कार्गो AC CNG की कीमत 6,65,200 रुपए तक जाती है। ईको एम्बुलेंस की कीमत 8,13,200 रुपए है।

ऐप पर पढ़ें