Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Swift now also available with S-CNG Technology

मारुति ने स्विफ्ट का CNG मॉडल लॉन्च किया, माइलेज 30km से भी ज्यादा; जानिए कीमत और फीचर्स

मारुति ने अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Swift S-CNG नाम दिया है। इसे Vxi और Zxi के दो वैरिएंट में खरीद पाएंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 Aug 2022 07:11 PM
हमें फॉलो करें

मारुति ने अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Swift S-CNG नाम दिया है। इसे Vxi और Zxi के दो वैरिएंट में खरीद पाएंगे। स्विफ्ट S-CNG की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए है। अब स्विफ्ट भी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। मारुति इस साल वैगनआर, सेलेरियो और डिजायर का CNG मॉडल भी लॉन्च कर चुकी है। CNG सेगमेंट में मारुति सबसे बड़ी कंपनी है। उसके पास इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा मॉडल भी हैं। चलिए आपको स्विफ्ट S-CNG के बारे में डिटेल से बताते हैं।

स्विफ्ट S-CNG का माइलेज
मारुति स्विफ्ट S-CNG में 1.2L K-series Dual Jet, Dual VVT इंजन दिया है, जो 77.49PS की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसका माइलेज 30.90 Km/kg है। इस माइलेज के साथ स्विफ्ट S-CNG देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली प्रीमियम हैचबैक भी बन जाएगी।

स्विफ्ट S-CNG के फीचर्स
इस कार के डिजाइन में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। साथ ही, इसके फीचर्स में भी कई बदलाव नहीं किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। ये अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी और ज्यादा स्पेस वाली कार है। कंपनी अब तक इसकी 26 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है।

स्विफ्ट S-CNG का डायमेंशन और वैरिएंट
मारुति स्विफ्ट S-CNG को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके Vxi वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए और Zxi वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपए है। जहां तक इसके डायमेंशन की बात है इसकी लंबाई 3845mm, ऊंचाई 1530mm, चौड़ाई 1735mm और व्हीलबेस 2450mm है।

ऐप पर पढ़ें