मारुति का लूट लो ऑफर, देश की नंबर-1 कार पर 65000 रुपए का डिस्काउंट; सिर्फ 15 दिन ही बचा ऑफर
आप इस हैचबैक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इस महीने इस पर 65000 रुपए तक डिस्काउंट मिल जाएगा। ये ऑफर 31 अप्रैल तक वैलिड है। यानी इसका फायदा अलगे 15 दिन तक ही मिलेगा।
मारुति स्विफ्ट पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसकी डिमांड के सामने हैचबकै से लेकर SUVs तक सभी फेल हो गईं। ऐसे में आप भी इस हैचबैक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इस महीने इस पर 65000 रुपए तक डिस्काउंट मिल जाएगा। ये ऑफर 31 अप्रैल तक वैलिड है। यानी इसका फायदा अलगे 15 दिन तक ही मिलेगा। इस शानदार ऑफर के चलते इस महीने भी इस हैचबैक की सेल्स में इजाफा देखने को मिल सकता है। इस कार के किस वैरिएंट को खरीदने पर इस महीने कितना फायदा होगा, चलिए आपको बताते हैं।
मारुति स्विफ्ट पर ऑफर्स
मारुति स्विफ्ट के LXi और AMT वैरिएंट पर 45,000 रुपए तक का फायदा और डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। स्विफ्ट के CNG वैरिएंट 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इस वैरिएंट पर कॉर्पोरेट डिस्काकउंट या एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है। स्विफ्ट के दूसरे वैरिएंट पर 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस तरह स्विफ्ट पर कुल 65,000 रुपए का फायदा मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- स्कॉर्पियो, थार, XUV300, XUV700 को छोड़ इस SUV पर टूटे ग्राहक; एक मॉडल को 31716% की ग्रोथ
मारुति स्विफ्ट के फीचर्स
इस कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉएड ऑटो और एपल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें इंजन/स्टार्ट स्टॉप बटन, स्मार्ट चाबी के साथ कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिकली एडजेस्टेबल ऑउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक एसिस्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स को शामिल किया है।
मारुति स्विफ्ट का इंजन और माइलेज
मारुति स्विफ्ट में 1197cc पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 88.5 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 22.56 kmpl तक है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 30.90km/kg तक है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।