'पठान' की तरह सुपरहिट हो गई मारुति की ये कार, 21 दिन में वेटिंग 1 साल से ऊपर पहुंची; फिर भी नहीं थमी बुकिंग
मारुति सुजुकी जिम्नी शाहरुख खान की मूवी 'पठान' की तरह सुपरहिट हो गई है। भले ही इसकी बुकिंग की रफ्तार सुस्त रही हो, लेकिन अब इसने स्पीड पकड़ ली है। इसे 3 सप्ताह के अंदर इसे 15 हजार बुकिंग मिल चुकी है।

मारुति सुजुकी की जिम्नी शाहरुख खान की मूवी 'पठान' की तरह सुपरहिट हो गई है। भले ही इसकी बुकिंग की रफ्तार सुस्त रही हो, लेकिन अब इसने स्पीड पकड़ ली है। बुकिंग शुरू होने के 3 सप्ताह के अंदर इसे 15 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। अब तक कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, इसके बाद भी ग्राहकों की तरफ से इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है। अभी कंपनी हर महीने 1000 जिम्नी तैयार कर रही है। ऐसे में इसका वेटिंग पीरियड 1 साल से ऊपर का पहुंच गया है। यदि कंपनी हर महीने इसका प्रोडक्शन बढ़ाती है तब वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। बता दें कि जिम्नी को जीटा और अल्फा के दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे। माना जा रहा है कि मई में इसकी कीमतें सामने आ सकती हैं।
जिम्मी का ये 5 डोर मॉडल है। पहले इसकी बुकिंग 11000 रुपए में हो रही थी, जिसे कंपनी ने बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 से 12 लाख रुपए के करीब हो सकती है। खास बात है कि कंपनी ने इसमें 4X4 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसके आप 7 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार के 2WD और 4WD से होगा।
जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
50 या 60 हजार नहीं, बल्कि ये कंपनी स्टॉक खाली करने अपनी कारों पर दे रही बहुत बड़ा डिस्काउंट
मारुति जिम्नी के जेटा और अल्फा वैरिएंट के फीचर्स
}} जिम्नी जेटा वैरिएंट के फीचर्स
15-इंच स्टील व्हील्स
गनमैटल ग्रे ग्रिल विड क्रोम प्लेटिंग
हैलोजन हेडलैम्प
7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर्स
मल्टी-इन्फो डिस्प्ले
टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
रियर वाश एंड वाइपर
सेंट्रल लॉकिंग
मैनुअल AC
इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल
इस कंपनी ने तैयार किया मारुति जिम्नी जैसा दिखने वाला मॉडल, एक्सटीरियर की डिटले आई सामने
}} जिम्नी अल्फा वैरिएंट के फीचर्स
15 इंच के अलॉय व्हील
ऑटो LED हेडलैंप
बॉडी कलर्ड डोर के हैंडल
हेडलैंप वॉशर
फॉग लैंप
लेदर वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर ARKAMYS-ट्यून साउंड सिस्टम
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs
क्रूज कंट्रोल
पुश स्टार्ट/स्टॉप
डार्क ग्रीन-टिंटेड ग्लास
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल
मारुति जिम्नी की ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस
1. मारुति जम्नी को बुक करने के लिए आप नेक्सा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या डायरेक्ट www.nexaexperience.com/jimny पेज पर जाएं।
2. यहां पर आपको E-BOOK का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करें। आपके सामने जिम्नी की बुकिंग का नया पेज ओपन हो जाएगा।
3. अब E-Booking के पेज पर आपको तीन स्टेप फॉलो करने होंगे। STEP-1 में आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद एक OTP आपके फोन पर आएगा। उसे भी डालें।
4. अब आपको कार बुकिंग मॉडल को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद जिम्नी को वैरिएंट और कलर सिलेक्ट करना होगा। इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 5 सिंगल और 2 डुअल कलर ऑप्शन शामिल है।
5. अब आपको अपनी स्टेट, सिटी और डीलर को सिलेक्ट करना होगा। नीचे की तरफ एक डिस्क्लेमर दिया होगा, जिसे सिलेक्ट करने के बाद आगे बढ़ें। यदि आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तब आपको 500 रुपए कैंसिलेक्शन चार्ज के देने होंगे।
6. अगले दो STEP में आपको पेमेंट से जुड़ी डिटेल को पूरा करना होगा। आपको पेमेंट के लिए सभी तरह के ऑप्शन मिलेंगे। आपको 25,000 रुपए का अमाउंट देना होगा। बुकिंग कनफर्म होने के बाद आपके फोन और ईमेल पर बुकिंग की डिटेल आ जाएगी।
7. आप मारुति जिम्नी की बुकिंग ऑफलाइन भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाना होगा। यहां 25,000 रुपए देकर आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं।