Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Jimny and Fronx garners 30000 bookings

एक कार को कछुआ तो दूसरी को खरगोश की चाल से मिली बुकिंग, आंकड़ा 30 हजार के पार; वेटिंग 1 साल से ऊपर

मारुति सुजुकी जिम्नी और फ्रोंक्स को अब तक 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इसमें जिम्नी की 20,000 बुकिंग और फ्रोंक्स की 10,000 बुकिंग शामिल है। अभी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Feb 2023 05:36 PM
हमें फॉलो करें

मारुति सुजुकी जिम्नी और फ्रोंक्स को अब तक 30,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इसमें जिम्नी की 20,000 बुकिंग और फ्रोंक्स की 10,000 बुकिंग शामिल है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इनकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। जिम्नी का बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपए और फ्रोंक्स का लिए 11,000 रुपए है। अभी कंपनी हर महीने 1000 जिम्नी तैयार कर रही है। ऐसे में इसका वेटिंग पीरियड 1 साल से ऊपर का पहुंच गया है। प्रोडक्शन बढ़ाने पर ही इसका वेटिंग पीरियड कम होगा। बता दें कि जिम्नी को जीटा और अल्फा के दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति ने फ्रोंक्स को 5 ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है। जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल हैं। फ्रोंक्स में कंपनी में कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन दिए हैं। पहला 1.0 टर्बो पेट्रोल तीन सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट इंजन हैं जो 100 एचपी की पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 1.2 पेट्रोल इंजन है जो चार-सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 90 एचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

मारुति जिम्नी और फ्रोंक्स की ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस

1. मारुति जम्नी को बुक करने के लिए आप नेक्सा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या डायरेक्ट www.nexaexperience.com पेज पर जाएं।

2. यहां पर आपको E-BOOK का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करें। अब बुकिंग पेज ओपन हो जाएगा।

3. अब E-Booking के पेज पर आपको तीन स्टेप फॉलो करने होंगे। STEP-1 में आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद एक OTP आपके फोन पर आएगा। उसे भी डालें।

4. अब आपको कार बुकिंग मॉडल को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद जिम्नी या फ्रोंक्स के वैरिएंट और कलर सिलेक्ट करना होगा।

5. अब आपको अपनी स्टेट, सिटी और डीलर को सिलेक्ट करना होगा। नीचे की तरफ एक डिस्क्लेमर दिया होगा, जिसे सिलेक्ट करने के बाद आगे बढ़ें। यदि आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तब आपको 500 रुपए कैंसिलेक्शन चार्ज के देने होंगे।

6. अगले दो STEP में आपको पेमेंट से जुड़ी डिटेल को पूरा करना होगा। आपको पेमेंट के लिए सभी तरह के ऑप्शन मिलेंगे। जिम्नी के लिए 25,000 और फ्रोंक्स के लिए 11,000 रुपए का अमाउंट देना होगा। बुकिंग कन्फर्म होने के बाद आपके फोन और ईमेल पर बुकिंग की डिटेल आ जाएगी।

ऐप पर पढ़ें