Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ertiga Best Selling 7 Seater Car in May 2023

इस 7-सीटर कार का जादू सिर चढ़कर बोल रहा, इसके सामने स्कॉर्पियो, बोलेरो, कैरेंस, ट्राइबर भी फेल; बन गई नंबर-1

मारुति की 7-सीटर अर्टिगा ने पिछले महीने एक बार टॉप-10 कारों में अपनी जगह बना ली। पिछले कुछ महीनों से ये टॉप-10 की लिस्ट से बाहर थी, लेकिन मई में फाइनली ये टॉप-10 का हिस्सा बन गई।

इस 7-सीटर कार का जादू सिर चढ़कर बोल रहा, इसके सामने स्कॉर्पियो, बोलेरो, कैरेंस, ट्राइबर भी फेल; बन गई नंबर-1
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 June 2023 08:33 AM
हमें फॉलो करें

मारुति की 7-सीटर अर्टिगा ने पिछले महीने एक बार टॉप-10 कारों में अपनी जगह बना ली। पिछले कुछ महीनों से ये टॉप-10 की लिस्ट से बाहर थी, लेकिन मई में फाइनली ये टॉप-10 का हिस्सा बन गई। autowithsid की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्टिगा की पिछले महीने 10,500 यूनिट बिकीं। अप्रैल 2023 में इसकी महज 5,532 यूनिट बिकी थीं। यानी मंथली बेसिस पर अर्टिगा की 4,968 यूनिट ज्यादा बिकीं। अर्टिगा को करीब 100% की ग्रोथ मिली। अपने सेगमेंट में अर्टिगा ने कई लग्जरी कार जैसे, महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो, किआ कैरेंस, महिंद्रा XUV700, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मारुति सुजुकी XL6, रेनो ट्राइबर, हुंडई अल्काजार और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को पीछे छोड़ दिया। चलिए आपको अर्टिगा के पिछले 6 महीने की सेल्स का आंकड़े दिखाते हैं।

मारुति अर्टिगा की सेल्स
अर्टिगा की सेल्स की बात करें तो ये देश की पॉपुलर 7 सीटर कार है। दिसंबर 2022 से मई 2023 तक पिछले 6 महीने के दौरान इसकी 53,553 यूनिट बिकी हैं। यानी हर महीने इसकी औसतन 8926 यूनिट बिकीं। अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपए है। जो टॉप वैरिएंट तक 13.08 लाख रुपए तक जाती है। इसे कुल 11 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसमें सभी वैरिएंट हाइब्रिड इंजन के साथ आते हैं। अर्टिगा में CNG का ऑप्शन भी मिलता है।

मारुति अर्टिगा का इंजन
इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

मारुति अर्टिगा के फीचर्स
2023 अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

ऐप पर पढ़ें