फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोमारुति ने ऑल्टो का Tour H1 वैरिएंट लॉन्च किया, कीमत 4.80 लाख रुपए; 34Km से ज्यादा का देगी माइलेज

मारुति ने ऑल्टो का Tour H1 वैरिएंट लॉन्च किया, कीमत 4.80 लाख रुपए; 34Km से ज्यादा का देगी माइलेज

मारुति सुजुकी ने अपने कमर्शियल पोर्टफोलियो में अब ऑल्टो को भी शामिल कर लिया है। कंपनी ने ऑल्टो का Tour H1 वैरिएंट लॉन्च किया है। कमर्शियल सेगमेंट का मॉडल BS6 कंप्लेंट है।

मारुति ने ऑल्टो का Tour H1 वैरिएंट लॉन्च किया, कीमत 4.80 लाख रुपए; 34Km से ज्यादा का देगी माइलेज
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2023 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी ने अपने कमर्शियल पोर्टफोलियो में अब ऑल्टो को भी शामिल कर लिया है। कंपनी ने ऑल्टो का Tour H1 वैरिएंट लॉन्च किया है। कमर्शियल सेगमेंट का मॉडल BS6 कंप्लेंट है। इसमें ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए एयरबैग की सेफ्टी भी मिलती है। ऑल्टो टूर H1 1L 5MT पेट्रोल मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 480,500 रुपए है। वहीं, इसके CNG वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 570,500 रुपए है। ऑल न्यू ऑल्टो टूर H1 को तीन कलर ऑप्शन मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट में खरीद पाएंगे।

मारुति सुजुकी के पास हैचबैक, सेडान और मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MPV) समेत सभी सेगमेंट के टूर वैरिएंट वाली कार हैं। सभी नए एंट्री-लेवल कमर्शियल हैचबैक नेक्स्ट जनरेशन के K-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल VVT इंजन द्वारा ऑपरेट होती हैं। कंपनी का दावा है कि ये पुरानी इंजन की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करती हैं और इनसे माइलेज भी बेहतरीन मिलता है।

सरकार के इस फैसले ने बिगाड़ा लोगों का बजट, इसे खरीदने में अब 40 हजार रुपए ज्यादा होंगे खर्च

ऑल्टो K10 का भरोसा मिलेगा
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफिसर, शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल न्यू टूर H1 कमर्शियल सेगमेंट के लिए ऑल्टो K10 द्वारा तैयार किए गए भरोसे को आगे बढ़ाता है। यह भरोसेमंद नेक्स्ट-जेन K 10C इंजन, इम्प्रेसिव इंटीरियर और एक्सटीरियर के साथ कई कम्फर्ट, कन्वियंस और सेफ्टी फीचर्स से लैस है। कमर्शियली इस्तेमाल करने वालों के चेहरे पर इसका माइलेज खुशी बिखरेता रहेगा।

मारुति सुजुकी टूर H1 का परफॉर्मेंस
ऑल न्यू टूर H1 हैचबैक पेट्रोल वैरिएंट में 66.6Ps का अधिकतम पावर और CNG वैरिएंट में 56.6Ps का पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है। पेट्रोल मोड में इसका टॉर्क आउटपुट 89Nm और CNG मोड में 82.1Nm तक होगा। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में टूर H1 का माइलेज 24.60 km/l  और S-CNG वैरिएंट के लिए इसका माइलेज 34.46 km/kg तक होगा।

19 रुपए में 145Km दौड़ता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, 10 दिन में 1000 लोग खरीद चुके; अब हुआ महंगा

मारुति सुजुकी टूर H1 के सेफ्टी फीचर्स
टूर H1 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, आगे और पीछे दोनों पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है। इसके अलावा इसमें स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।