फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोमारुति की इस कार ने समेटा बोरिया-बिस्तर, ग्राहकों को किया अलविदा; अब तक 35 लाख यूनिट बिकी थीं

मारुति की इस कार ने समेटा बोरिया-बिस्तर, ग्राहकों को किया अलविदा; अब तक 35 लाख यूनिट बिकी थीं

मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो 800 (Alto 800) को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है। हालांकि, उसके पास स्टॉक में अभी इसकी कुछ यूनिट बची हुई हैं।

मारुति की इस कार ने समेटा बोरिया-बिस्तर, ग्राहकों को किया अलविदा; अब तक 35 लाख यूनिट बिकी थीं
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 01 Apr 2023 08:58 AM
ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो 800 (Alto 800) को बंद कर दिया है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है। हालांकि, उसके पास स्टॉक में अभी इसकी कुछ यूनिट बची हुई हैं। ऑल्टो 800 को बंद करने वाला प्रमुख कारण आज से नए BS6 फेज 2 नॉर्म्स का लागू होना है। पॉल्युशन को रोकने के लिए सरकार ने इंजन से जुड़े नियमों में बदवाल किए हैं, जिसके चलते अब पुराने इंजन वाली कारों को नहीं बेचा जाएगा। यानी जो कार भारत में बिकेगी उसका इंजन नए नियमों के हिसाब से होना चाहिए। ऐसे में कंपनी ने ऑल्टा 800 के इंजन को अपडेट नहीं किया।

मार्केट शेयर 15% से घटकर 7% हुआ
FY16 में इस एंट्री लेवल हैचबैक की 450,000 यूनिट बिकी थीं। वहीं, कंपनी के पास 15% मार्केट शेयर था। FY23 में इसकी 250,000 यूनिट बिकीं। वहीं, मार्केट शेयर 7% रह गया। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, ऑल्टो 800 की एक्स-शोरूम कीमत 3.54 लाख से 5.13 लाख रुपए तक है। अब मारुति के पास ऑल्टो K10 नई एंट्री लेवल कार हो गई है, जिसे कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। इसकी कीमत 3.99 लाख से 5.94 लाख रुपए के बीच है।

सड़क पर नो पार्किंग में खड़ी की कार तो पुलिस स्क्रैप के लिए भेजेगी, लागू हो गए ये 3 नियम

CNG वैरिएंट भी मिलता था
ऑल्टो 800 में 796cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 48PS की मैक्सिमम पावर और 69Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CNG का भी ऑप्शन मौजूद है। CNG मोड में पावर 41PS और टॉर्क 60Nm तक हो जाता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ही ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ऑल्टो 800 को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया के मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

जिस SUV की कीमत 6 लाख भी नहीं, उस पर दे रही करीब 1 लाख का डिस्काउंट

2000 में हुई थी एंट्री
मारुति सुजुकी ने ऑल्टो 800 को भारतीय बाजार में 2000 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने 2010 तक इस कार की 1,800,000 यूनिट बेचीं। वहीं, ऑल्टो K10 की एंट्री 2010 में हुई थी। 2010 के बाद से ऑल्टो 800 की 1,700,000 यूनिट्स और ऑल्टो K10 की 950,000 यूनिट्स बिकी हैं। कुल मिलाकर ऑल्टो ब्रांड का वॉल्यूम लगभग 4,450,000 यूनिट है। यानी ऑल्टो 800 की करीब 35 लाख यूनिट बिकी थीं।