मारुति की इस कार को हर दिन 250 बुकिंग मिल रहीं, डिलीवरी कब मिलेगी पता नहीं; कीमत पर भी सस्पेंस
मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो कार पेश की थीं। जिसमें एक ऑफरोड जिम्नी और दूसरी माइक्रो SUV फ्रोंक्स है। फ्रोंक्स को हर दिन 250 यूनिट बुक हो रही हैं। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया।

मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो कार पेश की थीं। जिसमें एक ऑफरोड जिम्नी और दूसरी माइक्रो SUV फ्रोंक्स है। जिम्नी को जहां अब तक 23,500 बुकिंग मिल चुकी हैं, तो फ्रोंक्स का आंकड़ा भी 15,500 यूनिट के पार पहुंच चुका है। फ्रोंक्स को हर दिन 250 यूनिट बुक हो रही हैं। कंपनी ने अब तक इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि इसे अप्रैल या मई में लॉन्च किया जाएगा। इसे नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। ये डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। कंपनी जल्द ही इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू करेगी। बता दें के फ्रोंक्स को बलेनो हैचबैक के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, लेकिन ये SUV की तरह है।
मारुति फ्रोंक्स का इंजन
फ्रोंक्स SUV को 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल बूस्टरजेट या 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बूस्टेड पावर मिलेगी। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। टर्बो-पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।
ब्रेजा या ग्रैंड विटारा: मारुति के किस CNG मॉडल का माइलेज बेहतर, फीचर्स और कीमत से समझें
मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स
फ्रोंक्स के फीचर्स के बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
7 दिन बाद ये पॉपुलर कार ₹12000 हो जाएगी महंगी, अभी खरीदने पर डिस्काउंट भी मिल जाएगा
मारुति फ्रोंक्स की कीमत
फ्रोंक्स की कीमत की बात करें तो अभी कंपनी ने इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। अप्रैल या मई में इसकी कीमतों से पर्दा उठाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला किआ सोनेट (Kia Sonet), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300), रेनो काइगर (Renault Kiger), निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) से देखने को मिल सकता है।