इस कार में लगा है सुपरबाइक का इंजन, 'कोहराम' मचा देता है साउंड; स्पीड देख आप भी चौंक जाएंगे
मारुति की सबसे पुरानी और मल्टी सीटर यूटिलिटी कार वैन ग्लोबल बाजार में आज भी सुपर हिट है। हालांकि, हमारे यहां सेफ्टी नॉर्म्स के चलते इसका ईको मॉडल बेचा जाता है।

मारुति की सबसे पुरानी और मल्टी सीटर यूटिलिटी कार वैन ग्लोबल बाजार में आज भी सुपर हिट है। हालांकि, हमारे यहां सेफ्टी नॉर्म्स के चलते इसका ईको मॉडल बेचा जाता है। इसके ओमिनी मॉडल को कई लोग बिजनेस करने की वजह से खरीदते हैं। वहीं, कई लोग इसे स्कूल वैन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। अब इस कार का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है। इस गाड़ी में सुपर बाइक का इंजन लगाया गया है। जिसके बाद इसकी रफ्तार और आवाज पूरी तरह से बदल गई है। दरअसल, इसमें सुपर बाइक का इंजन लगाया गया है। साथ ही, कार में बाइक के जैसे स्पीडोमीटर मिलता है।
Calvin's Car Diary नाम के यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो अपलोड किया गया है। वीडियो में एक विदेशी शख्स एक ऐसी वैन के साथ सड़कों पर रफ्तार भर रहा है, जिसमें 1250cc की सुपरबाइक का इंजन लगा हुआ है। जब आप इस गाड़ी को देखेंगे, इसकी एग्जास्ट साउंड और स्पीड को देखेंगे तो आपको बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगेगा कि आपके पास से मारुति ओमनी निकल रही है।
अपनी ही कंपनी के 7 मॉडल को 'खा गई' ये मोटरसाइकिल; अकेले ही हंटर, बुलेट, हिमालयन पर पड़ी भारी
ऑनलाइन वीडियो में सुजुकी GSXF सुपर बाइक की 1250cc का इंजन को ओमनी में फिट किया है। जिसे फुली कस्टमाइज किया गया है। वीडियो में गाड़ी का मालिक कहता है कि वह सुपर कैरी को पिछले 8- 9 साल से इस्तेमाल कर रहा है। गाड़ी के मालिक का कहना है कि उसने इसमें बाइक का इंजन नहीं फिट किया। ये उसे इस गाड़ी के पुराने मालिक से पहले से फिटेड मिलेगा। यही वजह है कि उसे यह सुपर कैरी वैन काफी पसंद आती है कार के ओनर ने बताया कि व्हीकल खरीदने के बाद उसे सड़क पर वापस लाने के लिए इंटीरियर और दूसरे कम्पोनेंट में बदवाल करना पड़ा।
ओला ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स का ऐलान किया, 165Km की रेंज और सिर्फ इतनी सी कीमत