फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोइस कंपनी ने तैयार किया मारुति जिम्नी जैसा दिखने वाला मॉडल, एक्सटीरियर और कलर्स की डिटले आई सामने

इस कंपनी ने तैयार किया मारुति जिम्नी जैसा दिखने वाला मॉडल, एक्सटीरियर और कलर्स की डिटले आई सामने

मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के चलते इन दोनों कंपनियों के पास एक-जैसे कई मॉडल हैं। इनकी पार्टनरशिप का पहला प्रोडक्ट ग्लैंजा था, जिसे मारुति बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था।

इस कंपनी ने तैयार किया मारुति जिम्नी जैसा दिखने वाला मॉडल, एक्सटीरियर और कलर्स की डिटले आई सामने
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 02 Feb 2023 01:22 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के चलते इन दोनों कंपनियों के पास एक-जैसे कई मॉडल हैं। इनकी पार्टनरशिप का पहला प्रोडक्ट ग्लैंजा था, जिसे मारुति बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था। ये भारत में टोयोटा के लिए सबसे सफल मॉडल भी बना हुआ है। इसके अलावा, मारुति ब्रेजा विटारा के प्लेटफॉर्म पर टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति ग्रैंट विटारा के प्लेटफॉर्म पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को तैयार किया गया। इतना ही नहीं, मारुति सेलेरियो के प्लेटफॉर्म पर तैयार विट्ज को कंपनी ने साउथ अफ्रीका में लॉन्च किया है। अब मारुति जिम्मी के प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई टोयोटा जिम्नी के रेंडर सामने आए हैं। इसमें कुछ नए कलर्स मिल सकते हैं।

ऐसा है टोयोटा जिम्नी का डिजाइन
टोयोटा जिम्नी के रेंडर को डिजाइन स्पेशलिस्ट प्रत्यूष राउत ने तैयार किया है। पहली नजर में देखने पर ये मारुति जिम्नी की याद दिला देगी, क्योकि चारों तरफ से इसका डिजाइन जिम्नी के जैसा ही नजर आता है। हालांकि, जब आप इसे गौर से देखेंगे तब इसमें कई छोटे-छोटे चेंजेस दिखाई देंगे। जैसे मारुति और टोयोटा दोनों की जिम्नी की फ्रंट ग्रिल एकदम अलग है। मारुति जिम्नी की ग्रिल को ब्लॉक में बांटा गया है। जबकि टोयोटा ने हनी ग्रिल दी है। हेडलाइट दोनों में एक जैसी है, लेकिन इंडीकेटर वाला सेक्शन एकदम अलग है। मारुति जिम्नी में फॉग लैम्प भी दिए हैं, लेकिन टोयोटा जिम्नी में ऐसा नहीं है। अलॉय व्हील दोनों में एक जैसे हैं। टोयोटा जिम्नी के ग्रीन, ब्लैक, रेड, ब्लू और व्हाइट रेंडर सामने आए हैं। हालांकि, इन रेंडर को लेकर टोयोटा की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

इस कार को खरीदने जा रहे तो जेब का वजन बढ़ा लीजिए, कंपनी ने इतने रुपए महंगा किया; देखें लिस्ट

जिम्मी की बुकिंग 15000 के पार पहुंची
मारुति की ऑफरोड SUV जिम्नी की बुकिंग ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। पहले 2 दिन में 3000 यूनिट की बुकिंग हासिल करने वाली जिम्नी को अब तक 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी जिम्नी की हर महीने सिर्फ 1000 यूनिट का प्रोडक्शन कर रही है। इससे जिम्नी का वेटिंग पीरियड 12 महीने से भी ऊपर पहुंच गया है। जिम्नी को इसी तरह बुकिंग मिलती रहीं तो ये वेटिंग पीरियड लगातार बढ़ता रहेगी। यदि कंपनी हर महीने इसका प्रोडक्शन बढ़ाती है तब वेटिंग पीरियड कम हो जाएगा। पहले इसकी बुकिंग 11000 रुपए में हो रही थी, जिसे कंपनी ने बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी कीमत का एलान नहीं किया है।

सच में लोगों का इस कंपनी की कारों से भर गया मन, देसी-विदेशी दोनों मार्केट में बिक्री धड़ाम से गिरी

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।