Hindi NewsAuto NewsMaruti Jimny Production Starts 1st 5 Door Jimny Rolls Out Of India Plant

मारुति ने खत्म किया इंतजार, सेल्स के लिए कंपनी ने जिम्नी की पहली यूनिट प्लांट से बाहर निकाली

मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेडेट ऑफरोड SUV जिम्नी की फाइनली पहली यूनिट तैयार होकर बाहर आ गई है। कंपनी ने अपने गुरुग्राम प्लांट में जिम्नी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है।

मारुति ने खत्म किया इंतजार, सेल्स के लिए कंपनी ने जिम्नी की पहली यूनिट प्लांट से बाहर निकाली
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 May 2023 03:27 PM
हमें फॉलो करें

मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेडेट ऑफरोड SUV जिम्नी की फाइनली पहली यूनिट तैयार होकर बाहर आ गई है। कंपनी ने अपने गुरुग्राम प्लांट में जिम्नी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने इसकी पहली यूनिट का फोटो रिलीज किया है। ये पर्ल आर्कटिक व्हाइट कलर में है। मारुति ने जिम्नी को इसी साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। जिसके बाद इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी। इस 5-डोर मॉडल की कीमतों का अभी ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे जून में लॉन्च करने वाली है, तभी कीमतें सामने आएंगी। फिलहाल इस SUV को करीब 25 हजार बुकिंग मिल चुकी हैं।

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

मारुति जिम्नी के जेटा और अल्फा वैरिएंट के फीचर्स

}} जिम्नी जेटा वैरिएंट के फीचर्स
15-इंच स्टील व्हील्स
गनमैटल ग्रे ग्रिल विड क्रोम प्लेटिंग
हैलोजन हेडलैम्प
7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर्स
मल्टी-इन्फो डिस्प्ले
टिल्ट-एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील
रियर वाश एंड वाइपर
सेंट्रल लॉकिंग
मैनुअल AC
इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVMs
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD 
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल

}} जिम्नी अल्फा वैरिएंट के फीचर्स
15 इंच के अलॉय व्हील
ऑटो LED हेडलैंप
बॉडी कलर्ड डोर के हैंडल
हेडलैंप वॉशर
फॉग लैंप
लेदर वार्प्ड स्टीयरिंग व्हील
9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
4 स्पीकर ARKAMYS-ट्यून साउंड सिस्टम
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs
क्रूज कंट्रोल
पुश स्टार्ट/स्टॉप
डार्क ग्रीन-टिंटेड ग्लास
स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
पावर विंडोज
6 एयरबैग्स
ABS के साथ EBD 
रियर पार्किंग कैमरा
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
हिल होल्ड कंट्रोल
हिल डेसेंट कंट्रोल
लिमिटेड स्लिप ब्रेक डिफरेंशियल

ऐप पर पढ़ें