मारुति ने अपनी इस लग्जरी कार का नया कलर वैरिएंट लॉन्च किया, इसके इंटीरियर से नजर नहीं हटा पाएंगे
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बीते दिनों अपनी ऑल न्यू ग्रैंड विटारा का पेश किया था। अब कंपनी ने अपनी इस लग्जरी SUV को साउथ अफ्रीकी बाजार में उतार दिया है। इस मॉडल को भारत में ही तैयार किया गया है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बीते दिनों अपनी ऑल न्यू ग्रैंड विटारा का पेश किया था। अब कंपनी ने अपनी इस लग्जरी SUV को साउथ अफ्रीकी बाजार में उतार दिया है। इस मॉडल को भारत में ही तैयार किया गया है। ये ग्रैंड विटारा का नया कलर वैरिएंट है। इसमें नया व्हाइट कलर और ब्लैक रूफ दिया है। बता दें कि ग्रैंड विटारा को मारुति और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। मारुति की इस कार ने एस-क्रॉस को रिप्लेस किया है। कंपनी इस ऑफिशियल सितंबर 2022 में लॉन्च करेगी। भारत में इस कार को नेक्सा डीलरशिप से बेचा जाएगा। इसे नेक्सा की 7वीं एनिवर्सरी के मौके पर पेश किया था। साउथ अफ्रीका में इसे 2023 में लॉन्च किया जाएगा।
मारुति ग्रैंड विटारा के नए व्हाइट कलर में क्या खास है?
>> ग्रैंड विटारा का ये वैरिएंट स्पोर्टिंग नेक्सा की सिग्नेचर डिजाइन क्राफ्टेड फ्यूचरिज्म, नया एडवांस्ट एक्सटीरियर डिजाइन और इंटीरियर इक्विपमेंट के साथ-साथ कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ आता है। ग्रैंड विटारा की लंबाई 4,345mm, ऊंचाई 1,645mm और चौड़ाई 1,795mm है। इसका व्हीलबेस 2,600mm है।
>> इसके एक्सटीरियर पर बड़े NEXWave ग्रिल को दिया है, जो क्रोम एक्सेंट के साथ हाई ग्लॉस ब्लैक, 3 एलिमेंट LED DRLs, इंटीग्रेटेड टर्न लैंप और 3 एलिमेंट LED टेल लैंप्स के साथ तैयार किया गया है। इसमें बॉडी क्लैडिंग, 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। ग्रैंड विटारा को 8 मोनोटोन शेड्स और तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
कॉमन मैन की फैमिली के लिए मारुति की 5 बेस्ट CNG कार, माइलेज 35km तक और कीमत भी बहुत कम

मारुति ग्रैंड विटारा का इंजन
>> मारुति सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर हाईराइडर और ग्रैंड विटारा को तैयार किया है। हाईराइडर की तरह ग्रैंड विटारा का माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। यह 1462cc K15 इंजन है जो 6,000 RPM पर लगभग 100 bhp पावर और 4400 RPM पर 135 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। यह पावरट्रेन भी अब तक AWD ऑप्शन वाला एकमात्र इंजन है।
>> ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन भी टोयोटा से लिया गया है। इसमें 1490 सीसी 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 5500 आरपीएम पर लगभग 91 बीएचपी और 3800-4800 आरपीएम स्टैंडअलोन पर 122 एनएम है। यह 79 बीएचपी और 141 एनएम में सक्षम एक सिंक्रोनस एसी मोटर के साथ जुड़ा हुआ है। इस पावरट्रेन में केवल ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। मारुति ग्रैंड विटारा हाइब्रिड एसयूवी का माइलेज 27.97 kmpl है।
टाटा ने अपनी 3 पॉपुलर SUV का जेट एडिशन किया लॉन्च, कीमत और फीचर्स से भी उठा दिया पर्दा

कीमत का खुलासा नहीं किया
मारुति ने ग्रैंड विटारा की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। हालांकि, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए हो सकती है। इसकी लॉन्चिंग से पहले ही CarPrice वेबसाइट ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए बताई थी। अब यदि ग्रैंड विटारा की इस कीमत को सही माना जाए तो ये क्रेटा और सेल्टॉस से सस्ती हो जाती है। ग्रैंड विटारा की बुकिंग 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर हो रही है। इसे 6 मोनोटोन कलर और 3 डुअल टोन कलर में खरीद पाएंगे।

मारुति ग्रैंड विटारा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
EV और ड्राइव मोड: ग्रैंड विटारा में EV मोड मिलेगा। EV मोड में कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए चलती है। कार की बैटरी, इलेक्ट्रिक मोटर को एनर्जी देती हैं और इलेक्ट्रिक मोटर व्हील्स को पावर देता है। यह प्रोसेस साइलेंटली होता है, इसमें आवाज नहीं होती। हाइब्रिड मोड में कार का इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर कार के व्हील को चलाती है।
टायर प्रेशर फीचर: ग्रैंड विटारा के किस टायर में कितनी हवा है, इस बात की पूरी जानकारी आपको कार की स्क्रीन पर मिल जाएगी। जी हां, इसमें टायर प्रेशर चेक करने का फीचर मिलेगा। यदि किसी टायर में हवा कम होती है तब इसकी जानकारी आपको ऑटोमैटिक मिलेगी। आप मैनुअली भी टायर्स की हवा चेक कर पाएंगे।
360 डिग्री कैमरा: मारुति अपनी कारों के न्यू मॉडल में 360 डिग्री कैमरा का फीचर ऑफर कर रही है। ग्रैंड विटारा में भी ये फीचर मिलेगा। इससे ड्राइवर कार चलाने में ज्यादा मदद मिलेगी। इससे न केवल ड्राइवर को तंग जगहों पर कार पार्क करने में मदद करेगा, बल्कि ब्लाइंड रास्तों पर मुश्किलों से बचने में मदद करेगा। कार के चारों तरफ का नजारा आप स्क्रीन पर देख पाएंगे।
पैनारोमिक सनरूफ: मारुति ने हाल ही में लॉन्च न्यू ब्रेजा में पैनारोमिक सनरूफ दी है। वो इस फीचर वाली कंपनी की पहली कार भी बन गई है। ऐसे में अब ग्रैंड विटारा में भी पैनारोमिक सनरूफ मिलेगी। इसका साइज कितना बड़ा होगा, इस बात का पता तो लॉन्चिंग के बाद ही चलेगा। ये ऑटोमैटिक फीचर के साथ आएगी। हालांकि, इसके नीचे की लेयर को मैनुअली खोलना पड़ सकता है।