फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोअर्टिगा Vs रुमियन: डिजाइन, फीचर्स, माइलेज में एक जैसी, लेकिन आपके लिए कौन सी कार बेहतर? यहां समझें

अर्टिगा Vs रुमियन: डिजाइन, फीचर्स, माइलेज में एक जैसी, लेकिन आपके लिए कौन सी कार बेहतर? यहां समझें

सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी के चलते देश के अंदर मारुति सुजुकी और टोयोटा के कई मॉडल एक जैसे हो चुके हैं। पहले जहां बलेनो-ग्लैंजा, ब्रेजा विटारा-अर्बन क्रूजर, इनोवा-इनविक्टो के नाम इस लिस्ट में थे।

अर्टिगा Vs रुमियन: डिजाइन, फीचर्स, माइलेज में एक जैसी, लेकिन आपके लिए कौन सी कार बेहतर? यहां समझें
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 29 Aug 2023 01:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सुजुकी और टोयोटा की साझेदारी के चलते देश के अंदर मारुति सुजुकी और टोयोटा के कई मॉडल एक जैसे हो चुके हैं। पहले जहां बलेनो-ग्लैंजा, ब्रेजा विटारा-अर्बन क्रूजर, इनोवा-इनविक्टो के नाम इस लिस्ट में शामिल थे। तो अब इसमें नया नाम टोयोटा रुमियन का शामिल हो चुका है। इसे मारुति अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। यानी रुमियन अर्टिगा की जीरॉक्स है। जब दो अलग-कंपनियों की कार एक जैसी हो जाती हैं तब इनमें से किस को सेलेक्ट किया जाए, इसमें काफी कनफ्यूजन बढ़ जाता है। ऐसे में हम यहां मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन का कम्पेरिजन आपको बता रहे हैं।

1. डिजाइन: मारुति अर्टिगा Vs टोयोटा रुमियन
मारुति अर्टिगा और टोयोटा रुमियन के डिजाइन की बात की जाए ये पहली नजर में आपको एकदम एक जैसी ही नजर आएंगी। हालांकि, जब इन्हें गौर से देखा जाए तब इसमें कई अंतर नजर आ जाते हैं। जैसे मारुति अर्टिगा की ग्रिल में सिल्वर ब्लैक फिनिशिंग वाले बड़े होल नजर आते हैं। जबकि दूसरी तरफ टोयोटा रुमियन में ब्लैक कलर की हनी ग्रिल दी है। दोनों की फ्रंट और बैक लाइट लगभग एक जैसी ही दिखाई देती है। साथ ही डायमेंशन भी लगभग एक जैसा ही है। दोनों के एलॉय में अंतर है। 

मारुति अभी भी बेच रही है ऑल्टो 800, ये कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड; बस इतनी है कीमत और गजब का माइलेज

2. इंजन, ट्रांसमिशन और माइलेज: मारुति अर्टिगा Vs टोयोटा रुमियन
अर्टिगा और रुमियन के इंजन की बात की जाए तो दोनों में एक जैसा ही इंजन मिलता है। दरअसल, टोयोटा रुमियन ने मारुति अर्टिगा के इंजन को शेयर किया है। जिससे दोनों कारों में इंजन का पावर और ट्रांसमिशन एक जैसे हो जाते हैं। इन 7-सीटर कार में 1.5-लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है। ये पेट्रोल और CNG दोनों को सपोर्ट करता है। ये इंजन 101.65bhp पर 6000rpm का पावर और 136.8Nm पर 4400rpm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को मैनुअल और ऑटोममैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। पेट्रोल मोड पर इनका माइलेज 20.51 Km/l और CNG पर 26.11 Km/l के करीब है।

3. फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस: मारुति अर्टिगा Vs टोयोटा रुमियन
बात करें दों कारों के फीचर्स की तो अर्टिगा में 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले का सपोर्ट, ऑटो हेडलैंप्स, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और ऑटो AC दिया है। टोयोटा रुमियन में भी आपको कुछ ऐसे ही फीचर्स देखने को मिलेंगा। हालांकि, इसमें कंपनी ने कुछ एजिशन फीचर्स भी जोड़े हैं। जैसे, इसका टचस्क्रीन सिस्टम टोयोटा के इंटरफेस के साथ आता है। इसके कई फीचर्स स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। फीचर्स को स्मार्टवॉच से भी कंट्रोल कर पाएंगे। दोनों में एक जैसा सेंट्रल AC मिल जाता है।

7 दिन रुक गए तो बेहतर बाइक और कार मिल जाएगी, ये 3 मॉडल आ रहे; नई रॉयल एनफील्ड भी शामिल

4. सेफ्टी फीचर्स: मारुति अर्टिगा Vs टोयोटा रुमियन
मारुति अर्टिगा में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्रेक असिस्ट, एबीएस के साथ EBD जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। जबकि इसके टॉप मॉडल में 4 एयरबैग्स और ESP के साथ हिल होल्ड कंट्रोल का भी फीचर भी मिलता है। टोयोटा रुमियन में भी यही सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा छोटे-छोटे अलर्ट जैसे फ्रंट फॉग लैम्प, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, सिक्योरिटी अलार्म, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीटबेल्ट रिमायंडर समेत कई अलर्ट फीचर्स दिए हैं।

5. कीमत: मारुति अर्टिगा Vs टोयोटा रुमियन
जब दोनों कार ही एक जैसी हैं तब सबसे इन्हें खरीदने में जरूर एलिमेंट इन कीमत बन जाती हैं। टोयोटा के लिए रुमियन उसकी सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। ये इनोवा की सेल्स पर भी भारी पड़ सकती है। टोयोटा ने रुमियन को कुल 6 वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके बेस वैरिएंट S MT NEO ड्राइव की एक्स-शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 13.68 लाख रुपए है। दूसरी तरफ, मारुति अर्टिगा की कीमतों की बात करें तो इसे 9 वैरिएंट में खरीदने का ऑप्शन मिलता है। इसके बेस वैरिएंट स्मार्ट हाइब्रिड LXI (O) की एक्स-शोरूम कीमत 8.64 रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 13.08 लाख रुपए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें