फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोऑल्टो, वैगनआर से ब्रेजा तक, मारुति के इन 9 मॉडल पर किस शहर में कितनी है वेटिंग; यहां जानिए

ऑल्टो, वैगनआर से ब्रेजा तक, मारुति के इन 9 मॉडल पर किस शहर में कितनी है वेटिंग; यहां जानिए

हर महीने मारुति 1.50 लाख के आसपास या उससे भी कहीं ज्यादा कारें बेचती हैं। कंपनी के एरेना डीलरशिप पर ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, एस-प्रेसो, डिजायर, अर्टिगा, ब्रेजा और ईको मिलती है।

ऑल्टो, वैगनआर से ब्रेजा तक, मारुति के इन 9 मॉडल पर किस शहर में कितनी है वेटिंग; यहां जानिए
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 10:08 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मारुति कारों की डिमांड हाई है। हर महीने कंपनी 1.50 लाख के आसपास या उससे भी कहीं ज्यादा कारें बेचती हैं। कंपनी के एरेना डीलरशिप पर ऑल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, एस-प्रेसो, डिजायर, अर्टिगा, ब्रेजा और ईको मिलती है। ये वो मॉडल हैं जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इनमें से ज्यादातर मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-10 में भी शामिल रहते हैं। ऐसे में आप भी इनमें से कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इनकी वेटिंग का पता रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि कुछ मॉडल पर 4 महीने तक की वेटिंग चल रही है। हालांकि, देश के अलग-अलग शहरों में ये वेटिंग अलग-अलग है। हम यहां पर आपको देश के 20 महानगरों में मारुति की कारों पर चल रही वेटिंग के बारे में बता रहे हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े