Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti alto rival 2022 Renault Kwid price mileage

सस्ती Alto को टक्कर देगी ये गाड़ी, देखें फीचर्स और कीमत की जानकारी

मारुति ऑल्टो 800 को टक्कर देने के लिए कुछ समय पहले भारत में एक नई गाड़ी को लॉन्च किया गया था। ऑल्टो देश की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक है। कम कीमत और धांसू माइलेज की वजह से लोग इसे बहुत पसंद करते ह

सस्ती Alto को टक्कर देगी ये गाड़ी, देखें फीचर्स और कीमत की जानकारी
Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 May 2022 11:53 PM
हमें फॉलो करें

मारुति ऑल्टो 800 को टक्कर देने के लिए कुछ समय पहले भारत में एक नई गाड़ी को लॉन्च किया गया था। ऑल्टो देश की सबसे पॉपुलर गाड़ियों में से एक है। कम कीमत और धांसू माइलेज की वजह से लोग इसे बहुत पसंद करते है। लेकिन अब इससे मुकाबला करने के लिए नई गाड़ी रेनो क्विड 2022 बाजार में आ चुकी है।

कीमत

रेनो क्विड 2022 के बेस वेरिएंट की कीमत 4.49 लाख रुपये से शुरू होकर 5.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जबकि मारुति ऑल्टो हैचबैक की कीमत 3.25 लाख रुपये से लेकर 4.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

इंजन

क्विड 2022 दो इंजन ऑप्शन- 0.8 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर पेट्रोल में आती है। पहला इंजन 54PS की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि दूसरा इंजन 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। ऑल्टो में 0.8-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (5-स्पीड मैनुअल के साथ) मिलता है। यह 48PS और 69Nm देता है। ऑल्टो में CNG का भी विकल्प है जिसमें 31KM से ज्यादा का माइलेज दिया गया है।

फीचर्स

क्विड में आपको फीचर्स की लंबी लिस्ट मिलती है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। इसमें वीडियो प्लेबैक और वॉइस रिकग्निशन के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और स्पोर्टी सीट मिलती हैं। वहीं, ऑल्टो में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कीलेस एंट्री और फ्रंट पावर विंडो मिलती हैं। 

माइलेज

रेनो क्विड 2022 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह ARAI टेस्टिंग सर्टिफिकेशन के साथ 22.25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। वहीं ऑल्टो पेट्रोल में 22.05 लीटर का माइलेज और सीएनजी में 31.05 किलोमीटर तक चल सकती है।

ऐप पर पढ़ें