फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ ऑटोमारुति ने नई कार लॉन्च की, ये 33Km का माइलेज देगी; कीमत 6 लाख रुपए से कम

मारुति ने नई कार लॉन्च की, ये 33Km का माइलेज देगी; कीमत 6 लाख रुपए से कम

मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड ऑल्टो K10 का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस कार को सिर्फ VXi वैरिएंट लॉन्च किया गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपए है।

मारुति ने नई कार लॉन्च की, ये 33Km का माइलेज देगी; कीमत 6 लाख रुपए से कम
Narendra Jijhontiyaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 19 Nov 2022 10:24 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड ऑल्टो K10 का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस कार को सिर्फ VXi वैरिएंट लॉन्च किया गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपए है। इस फैक्ट्री फिटेड CNG मॉडल की कीमत पेट्रोल VXi वैरिएंट की तुलना में 94,000 रुपए ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 33.85 Km/Kg है। ये कार उन ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो कम बजट में CNG कार खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने हाल ही में ऑल्टो K10 का नया मॉडल लॉन्च किया है, जो पुराने की तुलना में ज्यााद बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल है। ये कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

ऑल्टो K10 CNG का इंजन
ऑल्टो K10 CNG में 1.0-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन को फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा गया है। यह सेटअप 5,300 rpm पर 56.69 PS का पावर और 3,400 rpm पर 82.1 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। यह पेट्रोल इंजन से थोड़ा कम है जो 5,500 rpm पर 65.26 PS का पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm का टार्क पैदा करता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, इसका माइलेज 33.85 Km/Kg है। ये कंपनी के CNG पोर्टफोलियो का 13वां मॉडल है।

₹95 हजार देकर घर ले आएं सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, बचे अमाउंट पर इतनी बनेगी EMI; समझें गणित

ऑल्टो K10 CNG के फीचर्स
ऑल्टो K10 CNG के VXi वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 2-DIN स्मार्टप्ले ऑडियो सिस्टम, 2 स्पीकर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, मैनुअल एडजस्टेबल विंग मिरर, AUX और USB पोर्ट, फ्रंट पावर विंडो, रूफ एंटीना और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल जैसी फीचर्स दिए हैं। ये सभी फीचर्स ऑल्टो के नॉर्मल VXi वैरिएंट में भी मिलते हैं। कुल मिलाकर इस CNG वैरिएंट में कंपनी ने सभी यूजफुल फीचर्स का ध्यान रखा है।

सिर्फ ₹2000 में ऐसे बुक करें देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत ₹5 लाख से बहुत कम: देखें प्रोसेस

10 लाख CNG कारें बिक चुकीं
मारुति ऑल्टो K10 CNG के लॉन्चिंग इवेंट पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग एंड सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने अब तक 10 लाख से अधिक S-CNG व्हीकल की रिटेल सेल्स कर चुकी है। नई ऑल्टो K10 CNG कंपनी की एन्वायरमेंट सेफ्टी टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाएगी। अभी ऑल्टो K10 चार मैनुअल और दो AMT वैरिएंट में Std, LXi, VXi और VXi+ में आती है।