Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV700 crossed 1 lakh booking Xuv700 price features and engine

4 महीने में ही 1 लाख बुकिंग, कम नहीं हो रही इस SUV की दीवानगी, फीचर्स भी कमाल

महिंद्रा की XUV 700 एसयूवी को ग्राहकों की बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने XUV 700 की बुकिंग 7 अक्टूबर 2021 को शुरू की थी और अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 4 महीने के छोटे समय में इसकी बुकिंग...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 Feb 2022 01:25 PM
हमें फॉलो करें

महिंद्रा की XUV 700 एसयूवी को ग्राहकों की बेहद शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने XUV 700 की बुकिंग 7 अक्टूबर 2021 को शुरू की थी और अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 4 महीने के छोटे समय में इसकी बुकिंग का आंकड़ा एक लाख पार हो गया है। हालांकि दुनिया भर में सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज के चलते इसकी वेटिंग 18 महीनों तक पहुंच चुकी है। इससे पहले कंपनी ने एक बयान में बताया था कि उन्होंने 6 महीने में XUV700 की 14,000 बिलिंग कर डाली। 

कीमत और वेरिएंट
महिंद्रा XUV700 की कीमत 12.95 लाख रुपये से 23.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। यह दो ट्रिम्स: MX और AX में उपलब्ध है। बाद वाले ट्रिम को तीन वेरिएंट- AX3, AX5, और AX7 में बांटा गया है। यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है। खास बात है कि यह एसयूवी ADAS फीचर्स के साथ आती है। जिसमें अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट और इमरजेंसी ऑटोनॉमस ब्रेकिंग शामिल हैं।

 

फीचर्स की भरमार
वेरिएंट के आधार पर, XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है। इसमें सोनी सराउंड साउंड सिस्टम, 360-कैमरा सेटअप, एक ड्राइवर-साइड नी एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है। एसयूवी में बड़ा पेनॉरेमिक सनरूफ शामिल है जिसे स्काई रूफ भी कहा जाता है। इंटीरियर में डुअल एचडी स्क्रीन दी जाती है, जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले एक साथ जुड़ा है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो इसमें 12 स्पीकर्स के साथ 3D Sound Technology दी गई है।

इंजन और पावर
XUV700 में दो इंजन ऑप्शन- 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल मिलता है। इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 6-स्पीड मैनुअल शामिल हैं। इसका पेट्रोल इंजन 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 185 PS की पावर और 450 Nm तक का टॉर्क देता है। डीजल इंजन के साथ तीन ड्राइव मोड "Zip", "Zap" और "Zoom" भी मिलते हैं। 

ऐप पर पढ़ें