नई 5-डोर महिंद्रा थार का ये फीचर मारुति जिम्नी को इस एक वजह से करेगा फेल! इसमें मिलेगी सिंगल पैन सनरूफ
महिंद्रा थार का 5 डोर मॉडल इस साल लॉन्च नहीं होगा। इस बात की जानकारी कंपनी के ऑटो एंड फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने FY23 के Q4 रिजल्ट की प्रेस मीट में दी थी।

महिंद्रा थार का 5 डोर मॉडल इस साल लॉन्च नहीं होगा। इस बात की जानकारी कंपनी के ऑटो एंड फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरिकर ने FY23 के Q4 रिजल्ट की प्रेस मीट में दी थी। उन्होंने बताया था कि इस साल इस मॉडल के प्रोडक्शन को लेकर कोई योजना तैयार नहीं की है। हालांकि, थार का ये मॉडल काई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगा। इसमें से एक फीचर सनरूफ भी है। जी हां, 5 डोर थार के कुछ नए स्पाई फोटोज सामने आए हैं जिसमें इसके ऊपर सनरूफ नजर आ रही है। इन स्पाई फोटोज को निकलेश सिंह ने शेयर किया है। ये ऑफरोड SUV पुणे में वाकड के पास टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी। भारतीय बाजार में 5 डोर थार का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा।
महिंद्रा ने थार का 3 डोर मॉडल 2020 के आखिर में लॉन्च किया था। जिसके बाद से इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। कंपनी के पास थार 3 डोर के लिए 58,000 से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग हैं। अगले साल कंपनी 5 डोर थार के साथ XUV300 फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी। इन दोनों के नए मॉडल के स्पाई फोटो सामने आए हैं। दोनों को सिंगल पैन सनरूफ को देखा गया है। पिछले कुछ सालों में सनरूफ से लैस कार्स की डिमांड काफी बढ़ी है। यही वजह है कि ज्यादातर कारों के टॉप वैरिएंट में कंपनियां सनरूफ ऑफर कर रही हैं।
स्कॉर्पियो N के प्लेटफॉर्म पर तैयार
महिंद्रा थार के 5 डोर मॉडल को देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यदि कंपनी अभी इसका प्रोडक्शन शुरू नहीं कर रही है, तो इसका मतलब ये होता है कि वो इसकी टेस्टिंग और करना चाहती है। ताकी इसे एक बेहतरीन ऑफरोड SUV के तौर पर तैयार किया जा सके। इस मॉडल को कंपनी स्कॉर्पियो N के प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। 5 डोर मॉडल ज्यादा कम्फर्टेबल और स्पेसियस होगा।
मौजूदा मॉडल जैसा होगा केबिन
थार 5 डोर की टेस्टिंग के दौरान के कुछ फोटोज सामने आए हैं। उसे मुताबिक, इसमें ऑल ब्लैक केबिन मिलेगा जैसा कंपनी 3 डोर मॉडल में भी दे रही है। इसमें 8 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक AC, रियर पार्किंग कैमरा और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए जाने की उम्मीद है। थार के 3 डोर मॉडल में 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम और सिर्फ 2 एयरबैग ही मिलते हैं। थार के 5 डोर मॉडल की शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
5 डोर थार का इंजन और ट्रांसमिशन
5-द्वार मॉडल में वही इंजन मिलेगा जो मौजूदा 3 डोर मॉडल में मिल रहा है। थार 2WD को दो इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल ऑप्शन मिलते हैं। 1.5-लीटर डीजल इंजन 117 BHP की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। दूसरी तरफ, 2.0-लीटर पेट्रोल 152 BHP की पावर और 320 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस इंजन का इस्तेमाल थार 4WD में भी किया गया है। जबकि इसमें दूसरे ऑप्शन के तौर पर 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है।
