Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra showcased SUV TUV Stinger in Auto Expo 2018

Auto Expo 2018: महिन्द्रा लाई कन्वर्टेबल एसयूवी टीयूवी स्टिंगर, ये है खास

ऑटो एक्सपो-2018 में लगभग सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट पर ज्यादा फोकस कर रही है। वहीं इनके विपरीत महिन्द्रा ने कन्वर्टेबल एसयूवी को दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है।...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 9 Feb 2018 04:28 PM
हमें फॉलो करें

ऑटो एक्सपो-2018 में लगभग सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के कॉन्सेप्ट पर ज्यादा फोकस कर रही है। वहीं इनके विपरीत महिन्द्रा ने कन्वर्टेबल एसयूवी को दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश की है। महिन्द्रा ने ऑटो एक्सपो-2018 में अपनी कन्वर्टेबल एसयूवी टीयूवी स्टिंगर से पर्दा उठाया है।महिन्द्रा टीयूवी स्टिंगर को लेडर फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर टीयूवी300 भी बनी है। इसका डिजायन काफी हद तक टीयूवी से मिलता-जुलता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर एम-हॉक100 डीज़ल इंजन दिया जा सकता है, जो 102 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क देगा।

Auto Expo 2018: करोड़ों की BMW एम3 सेडान और एम4 कूपे लॉन्च, ये है खासियत

cardekho.com के अनुसार टीयूवी स्टिंगर के प्रोडक्शन मॉडल को कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। टीयूवी स्टिंगर को देखकर कहा जा सकता है कि लॉन्चिंग के बाद इसे काफी अच्छी सफलता मिल सकती है।
ऑटो एक्सपो 2018: शानदार होंडा स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा

ऐप पर पढ़ें