Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra ScorpioN in XUV700 Brown Blue Green Red White Colour Options

महिंद्रा स्कॉर्पियो N को किस रंग में खरीदना पसंद करेंगे, ये रही सभी 6 कलर्स की पूरी लिस्ट

महिंद्रा की न्यू स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) 27 जून को लॉन्च होगी। जैसे-जैसे इसकी लॉन्चिंग की डेट नजदीक आ रही है इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आ रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 28 May 2022 10:45 AM
हमें फॉलो करें

Mahindra Scorpio N: महिंद्रा की न्यू स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) 27 जून को लॉन्च होगी। जैसे-जैसे इसकी लॉन्चिंग की डेट नजदीक आ रही है इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आ रही है। अब तक कंपनी ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में इसका डिजाइन लीक हो चुका है। अब स्कॉर्पियो एन के कलर वैरिएंट से जुड़ी डिटेल सामने आई है। कस्टमर इस SUV को 6 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें चॉकलेट ब्राउन, इंडिगो ब्लू, ओशन ब्लू, जंगल ग्रीन, चेरी रेड और पर्ल व्हाइट शामिल है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, स्कॉर्पियो एन कंपनी की बेहद लग्जरी और पावरफुल SUV होगी।

कंपनी ने इसका जो टीजर जारी किया है उसके आखिर में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में 'मुबारक हो बाप हुआ है, नाम है इन, स्कॉर्पियो इन' सुनाई दे रहा है। पूरे टीजर के दौरान SUV का एक्सटीरियर दिखाई दे रहा है। इसके एक्सटीरियर के कई फोटोज भी सामने आ चुके हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन SUV में ये खास होगा

>> इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

>> SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं।

>> इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

>> स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

फोर व्हील ड्राइव मिलने की उम्मीद
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।

ऐप पर पढ़ें