महिंद्रा ने दिया तगड़ा झटका! अचानक एक बार में इतने हजार बढ़ाई स्कॉर्पियो-N की कीमत, सबसे महंगा हुआ ये वैरिएंट
महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को एक तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अचानक एक बार में कई हजार रुपये स्कॉर्पियो-N की कीमत बढ़ा दी है। आइए जानते हैं कि कौन सा वैरिएंट सबसे ज्यादा महंगा हुआ है।

महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा झटका दिया है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा ने स्कॉर्पियो-N की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। क्या प्राइस हाइक स्कॉर्पियो-N मॉडल तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी ने महिंद्रा XUV700 और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है। अब स्कॉर्पियो-N की कीमतें 13,76000 रुपये से शुरू होती हैं। आइए वैरिएंट-वाइज महिंद्रा स्कॉर्पियो-N की कीमतों में हुई वृद्धि पर एक नजर डालते हैं।

इस वैरिएंट पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
'कारवाले' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा स्कॉर्पियो के Z4 डीजल MT 4WD 7S (E) वैरिएंट की कीमत में सबसे भारी बढ़ोतरी हुई है। जी हां, इस वैरिएंट की कीमत में कंपनी ने ₹81,000 रुपये की प्राइस हाइक की है। इसी तरह Z8L डीजल AT 2WD 7S वैरिएंट की कीमत में सबसे कम 1,995 रुपये की वृद्धि की है। वहीं, एंट्री-लेवल पेट्रोल वैरिएंट की कीमत में 52,199 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मॉडल की शुरुआती कीमत अब 13.76 लाख रुपये हो गई है। दूसरी ओर टॉप-स्पेक डीजल वैरिएंट 2,000 रुपये महंगा हो गया है और इसकी कीमतें अब 24.53 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।
वैरिएंट और कलर ऑप्शन
आपको बता दें कि स्कॉर्पियो 5 वैरिएंट और 7 कलर ऑप्शन के साथ आती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-N को 5 वैरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8L में पेश किया गया है। वहीं, ग्राहक इसे 7 कलर ऑप्शन डैजलिंग सिल्वर, डीप फ़ॉरेस्ट, ग्रांड कैन्यन, एवरेस्ट व्हाइट, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और रॉयल गोल्ड में खरीद सकते हैं।
