Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra s201 suv named xuv300 launch in 2019 february

XUV300 नाम से आएगी महिन्द्रा की ये कार, फरवरी 2019 में होगी लॉन्च

महिन्द्रा ने सब 4-मीटर एसयूवी एस201 (कोडनेम) के नाम से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे एक्सयूवी300 नाम दिया है। भारत में इसे फरवरी 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड...

नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान टीम Thu, 20 Dec 2018 07:54 PM
हमें फॉलो करें

महिन्द्रा ने सब 4-मीटर एसयूवी एस201 (कोडनेम) के नाम से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे एक्सयूवी300 नाम दिया है। भारत में इसे फरवरी 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और हुंडई क्यूएक्सआई (कोडनेम) से होगा। इसकी कीमत आठ लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 को सैंग्यॉन्ग टिवोली वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। सैंग्यॉन्ग टिवोली की लंबाई 4195 एमएम थी, जबकि एक्सयूवी300 की लंबाई 4 मीटर के अंदर होगी। इस में एक्सयूवी500 की तरह क्रोम वाली ग्रिल दी गई है। डे-टाइम रनिंग लाइटों का डिजायन भी एक्सयूवी500 और अल्टुरस जी4 से प्रेरित है।

cardekho.com के मुताबिक, साइड वाले हिस्से का डिजाइन सैंग्यॉन्ग टिवोली से मिलता-जुलता है। कार के दरवाजों, विंडो लाइन और कर्व लाइन में टिवोली की झलक दिखाई देती है। इस में फ्लोटिंग रूफ दी गई है, जिसका डिजायन भी टिवोली से जैसा है। महिन्द्रा एक्सयूवी300 में 17 इंच के मशीन फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां रैपराउंड टेललैंप्स, एलईडी ट्रीटमेंट के साथ दिए गए हैं। इस मामले में यह अल्टुरस जी4 से मिलती-जुलती है।

एक्सयूवी300 के केबिन का डिजायन सैंग्योन्ग टिवोली जैसा है। इस में ड्यूल-टोन बैज और ब्लैक कलर का केबिन और सीटों पर लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर इस में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 7 एयरबैग गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकर, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है। डीज़ल वेरिएंट में मराज़ो वाला 1.5 लीटर इंजन दिया जा सकता है। इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प आएगा या नहीं, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

ऐप पर पढ़ें