Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra All New 2022 Scorpio N Exterior Detailed in 10 Pictures

महिंद्रा स्कॉर्पियो N के 10 फोटोज, जिन्हें देखते-देखते आप शायद इसे लेने का मन बना लें

महिंद्रा की न्यू स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) 27 जून को लॉन्च होगी। इस SUV की अब तक जो फोटोज सामने आई है उससे ये साफ हो रहा है कि ये दमदार और स्टाइलिश होगी। 10 फोटोज में इसके एक्सटीरियर को देखें।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N के 10 फोटोज, जिन्हें देखते-देखते आप शायद इसे लेने का मन बना लें
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 22 May 2022 03:50 PM
हमें फॉलो करें

Mahindra Scorpio N: महिंद्रा की न्यू स्कॉर्पियो एन (Scorpio-N) 27 जून को लॉन्च होगी। इस SUV की अब तक जो फोटोज सामने आई है उससे ये साफ हो रहा है कि ये दमदार और स्टाइलिश होगी। कंपनी ने इसका जो टीजर जारी किया है उसके आखिर में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में 'मुबारक हो बाप हुआ है, नाम है इन, स्कॉर्पियो इन' सुनाई दे रहा है। पूरे टीजर के दौरान SUV का एक्सटीरियर दिखाई दे रहा है। अब इसके एक्सटीरियर के कई फोटोज भी सामने आ गए हैं। हम आपको 10 फोटोज में इसके एक्सटीरियर की पूरी झलक दिखा रहे हैं।

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है।

इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं।

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, क्रूज मिलने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

 

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है।

ऐप पर पढ़ें