Hindi Newsऑटो न्यूज़KTM India Sales April 2023 Duke RC 125 200 250 390 ADV

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं! सालभर पहले जिस बाइक की सिर्फ 25 यूनिट बिकीं, उसे अब 5510% की ग्रोथ मिली

KTM इंडिया ने अप्रैल 2023 सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के ये आंकड़े बेहद शानदार रहे। KTM को YoY बेसिस पर 680% की तगड़ी ग्रोथ मिली है। अप्रैल 2022 में उसने सिर्फ 651 यूनिट बेची थीं।

ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं! सालभर पहले जिस बाइक की सिर्फ 25 यूनिट बिकीं, उसे अब 5510% की ग्रोथ मिली
Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 June 2023 06:58 PM
हमें फॉलो करें

KTM इंडिया ने अप्रैल 2023 सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। कंपनी के ये आंकड़े बेहद शानदार रहे। KTM को YoY बेसिस पर 680% की तगड़ी ग्रोथ मिली है। अप्रैल 2022 में उसने सिर्फ 651 यूनिट बेची थीं। जो अप्रैल 2023 में बढ़कर 5,078 यूनिट हो गईं। यानी उसने 4,427 यूनिट ज्यादा बेचीं। कंपनी भारतीय बाजार में 4 मॉडल सेल कर रही है। जो KTM 125, KTM 200, KTM 250 और KTM 390 हैं। इन सभी मॉडल को अप्रैल 2022 की तुलना में ईयरली ग्रोथ मिली है। इन सभी में जिस मॉडल को सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली वो KTM 250 है। अप्रैल 2022 में इसकी 25 यूनिट बिकी थीं, जो अप्रैल 2023 में बढ़कर 1,404 यूनिट हो गईं। यानी इस मोटरसाइकिल को 5516% की YoY ग्रोथ मिली।

KTM ने 390 एडवेंचर पोर्टफोलिया को बढ़ाया
KTM ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल 390 एडवेंचर के पोर्टफोलियो को बढ़ाकर इसमें चार वैरिएंट जोड़ दिए हैं। इन सभी वैरिएंट में 373cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है। जो 43.5hp का पावर जनरेट करता है। सभी का बॉडीवर्क, ब्रेक और ऑल-LED लाइट सेटअप भी एक जैसा है। अब इसकी शुरुआती कीमत 2.81 लाख रुपए से लेकर 3.60 लाख रुपए तक है।

1. स्टैंडर्ड KTM 390 एडवेंचर
इसके स्टैंडर्ड मॉडल की बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS मोड्स, कॉर्नरिंग ABS और अप/डाउन क्विकशिफ्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स के साथ TFT डिस्प्ले मिलता है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपए है।

2. KTM 390 एडवेंचर V
स्टैंडर्ड 390 एडवेंचर की तुलना में इसमें 855mm लंबी सीट मिलती है। KTM ने 830mm पर एक नया लो-सीट-हाइट वैरिएंट पेश किया है, जो दोनों सिरों पर ट्रैवल सस्पेंशन को कम करता है। KTM ने 390 एडवेंचर V की कीमत स्टैंडर्ड बाइक के बराबर ही रखी गई है। इसमें समान इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज मिलता है।

3. KTM 390 एडवेंचर X
KTM ने हाल ही में 'X' वैरिएंट लॉन्च करके 390 एडवेंचर पोर्टफोलियो को बढ़ाया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.81 लाख रुपए है। यह स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में कुछ कमियों को दूर करता है। इसमें कलर TFT डिस्प्ले को एक सिंपल LCD यूनिट से बदला गया है। ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विकशिफ्टर भी नहीं है।

4. KTM 390 एडवेंचर वायर-स्पोक वैरिएंट
टॉप-स्पेक 390 एडवेंचर ऑफ-रोड ऑफ-रोडिंग की सभी जरूरतों को पूरा करती है, क्योंकि यह वायर-स्पोक रिम्स के साथ आता है, जो ट्यूब-टाइप Metzeler Tourance टायर्स के साथ आता है। ये ऑफ-रोड राइडिंग के दौरान चट्टान से टकराते समय बेहतर परफॉर्म करती है। बाइक में एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन भी मिलता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपए है।

ऐप पर पढ़ें