Hindi NewsAuto NewsKTM and Husqvarna bikes gets expensive in india know details

महंगी हो गईं KTM और Husqvarna बाइक्स, जानें इनकी नई कीमत

दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने KTM और Husqvarna ब्रैंड्स की बाइक्स के दाम में इजाफा कर दिया है। इन दोनों ब्रैंड्स के तहत कंपनी परफॉर्मेंस बाइक की बिक्री करती है। KTM बाइक्स की कीमत 8,812 रुपये तक और...

महंगी हो गईं KTM और Husqvarna बाइक्स, जानें इनकी नई कीमत
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 April 2021 08:48 PM
हमें फॉलो करें

दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो ने KTM और Husqvarna ब्रैंड्स की बाइक्स के दाम में इजाफा कर दिया है। इन दोनों ब्रैंड्स के तहत कंपनी परफॉर्मेंस बाइक की बिक्री करती है। KTM बाइक्स की कीमत 8,812 रुपये तक और Husqvarna बाइक्स के दाम में 9,728 रुपये तक का इजाफा किया गया है। कीमत में इजाफे की वजह वाहन निर्माण की बढ़ रही इनपुट कॉस्ट को बताया जा रहा है। 

KTM बाइक्स की नई कीमत
कंपनी ने अलग-अलग मॉडल की कीमत में अलग-अलग बढ़ोतरी की है। 
ड्यूक 200 की कीमत 1,792 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 1,83,328 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसी तरह ड्यूक 125 की कीमत सबसे ज्यादा 8,812 रुपये बढ़ाई गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 1,60,319 रुपये हो गई है। जानें केटीएम बाइक्स की नई कीमत (सभी कीमत एक्स-शोरूम):

KTM 125 Duke: 1,60,319 रुपये (8,812 रुपये की बढ़ोतरी)
KTM 200 Duke: 1,83,328 रुपये (1,792 रुपये की बढ़ोतरी) 
KTM 390 Duke: 2,75,925 रुपये (5,371 रुपये की बढ़ोतरी)
KTM RC 125: 1,70,214 रुपये (7,648 रुपये की बढ़ोतरी)
KTM RC 390: 2,65,897 रुपये (5,174 रुपये की बढ़ोतरी)
KTM 250 ADV: 2,54,483 रुपये (2,560 रुपये की बढ़ोतरी)
KTM 390 ADV: 3,16,601 रुपये (6,236 रुपये की बढ़ोतरी)

Husqvarna बाइक्स की नई कीमत
हस्कवर्ना ब्रैंड के तहत कंपनी दो मॉडल्स Svartpilen और Vitpilen की बिक्री करती है। इनकी कीमत भी बढ़ाई गई है। Svartpilen की कीमत में 9,728 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 1,99,296 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसी तरह Vitpilen की कीमत में 8,717 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 1,98,669 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। 

ऐप पर पढ़ें