फोटो गैलरी

Hindi News ऑटोलपक लो ये मौका! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में हुई भारी कटौती, इतने दिन तक रहेगा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

लपक लो ये मौका! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में हुई भारी कटौती, इतने दिन तक रहेगा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

त्योहारी सीजन के लिए कोमाकी LY इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भारी कटौती हुई है। कंपनी ने अपने LY डुअल-बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में ₹21,000 की कटौती की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

लपक लो ये मौका! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में हुई भारी कटौती, इतने दिन तक रहेगा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर
Sarveshwar Pathakलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 24 Sep 2023 07:52 PM
ऐप पर पढ़ें

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कोमाकी (Electric Two-Wheeler Manufacturer Komaki) ने त्योहारी सीजन के लिए अपने LY डुअल-बैटरी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में ₹21,000 की कटौती की है। ग्राहकों को बैटरी से चलने वाले वाहन को घर लाने के लिए ₹1,34,999 की मूल कीमत के बजाय ₹1,13,999 का भुगतान करना होगा। यह छूट पूरे देश में दिवाली तक सीमित अवधि के लिए वैध है। इस पहल का उद्देश्य पीक सीजन के दौरान बिक्री को बढ़ावा देना और इलेक्ट्रिक मॉडल में बदलाव को प्रोत्साहित करना है।

मारुति की इस कार को मिल रहीं नॉनस्टॉप बुकिंग, 27 हजार से ज्यादा ऑर्डर पेंडिंग; पेट्रोल से 28kmpl का माइलेज

डुअल बैटरी पैक

कोमाकी LY इलेक्ट्रिक स्कूटर 62V32AH की डुअल बैटरी पैक के साथ आती है, जिसे कहीं भी हटाया और चार्ज किया जा सकता है। प्रति बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में पांच घंटे से भी कम समय लगता है। कोमाकी LY में टीएफटी स्क्रीन ऑनबोर्ड नेविगेशन, एक साउंड सिस्टम, ब्लूटूथ, कॉलिंग विकल्प और अन्य रेडी-टू-राइड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन गियर मोड

इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन गियर मोड इको, स्पोर्ट्स और टर्बो मिलते हैं। मॉडल में एलईडी फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट हब मोटर्स/38 AMP कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट/क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट और कई अन्य डिफरेंशियल पॉइंट हैं। बैटरियां राइडर को प्रति चार्ज 200 किमी. तक की रेंज प्रदान करती हैं। प्रति बैटरी रेंज 85-किमी. प्रति चार्ज तक जाती है। कोमाकी LY की टॉप स्पीड 55-60 किमी. प्रति घंटा है।

कीमत क्या है?

कंपनी ने अगस्त में वेनिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपग्रेड किया था। इसमें अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स और अलग करने योग्य LiFePO4 ऐप-बेस्ड स्मार्ट बैटरी शामिल कीं, जो अब ज्यादा फायर रेजिस्टेंस के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि बैटरियों के सेल में आयरन होता है। यह स्कूटर अब 1,67,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेची जाती है।

4 घंटे में 0 से 90 फीसद तक चार्ज

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को पांच घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर स्कूटर को महज चार घंटे में 0 से 90 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब टीएफटी स्क्रीन से भी लैस है, जो ऑन-बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम और ऑन राइड कॉलिंग फीचर्स से लैस है।

टियागो या कॉमेट EV नहीं, बल्कि ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत 4.79 लाख; ऐसे 95000 में मिल जाएगी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें