Hindi Newsऑटो न्यूज़Komaki DT 3000 LY electric scooters launched in India with 220 km range dual discs

भारत में लॉन्च हुए 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, 220KM की मिलेगी रेंज, देखें कीमत

कोमाकी (Komaki) ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर  Komaki DT 3000 और Komaki LY को लॉन्च कर दिया है। Komaki DT 3000 को 1,22,500 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है, वहीं Komaki LY की कीमत 88

Tejeshwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 May 2022 06:27 PM
हमें फॉलो करें

कोमाकी (Komaki) ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर  Komaki DT 3000 और Komaki LY को लॉन्च कर दिया है। Komaki DT 3000 को 1,22,500 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है, वहीं Komaki LY की कीमत 88000 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है।

फीचर्स

इसमें डिस्क ब्रेक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, सेल्फ-डायग्नोसिस इंस्ट्रूमेंट, रिवर्स असिस्ट, रिमोट लॉक, टेलिस्कोपिक शॉकर, नॉइज फ्री फंक्शनिंग, क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ स्पीकर कुछ ऐसी अनूठी विशेषताएं हैं जिन्हें नई कोमाकी ईवी में जोड़ा गया है।

बैटरी, रेंज

कोमाकी डीटी 3000 में 3000V BLDC मोटर और 62V52AH की पेटेंट एडवांस लिथियम बैटरी दी गई है । कोमाकी डीटी 3000 की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। कोमाकी डीटी 3000 एकबार फुल चार्ज करने पर 220 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। इसके साथ ही कोमाकी एलवाई फुल चार्ज करने पर 80-90 किमी तक की रेंज देता है।

ऐप पर पढ़ें