Hindi NewsAuto Newsknow these are the Most demanded SUVs and CUV cars in 2019 February

जानें, फरवरी 2019 में किन कारों की रही सबसे ज्यादा डिमांड

भारत में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट की कारें इन दिनों काफी मांग में है। लगभग हर कंपनी हर प्राइस ब्रैकेट में यूटिलिटी कारें या तो लॉन्च कर चुकी है या लॉन्च करने की तैयारी में हैं।...

जानें, फरवरी 2019 में किन कारों की रही सबसे ज्यादा डिमांड
नई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तान टीम Mon, 18 March 2019 03:37 PM
हमें फॉलो करें

भारत में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट की कारें इन दिनों काफी मांग में है। लगभग हर कंपनी हर प्राइस ब्रैकेट में यूटिलिटी कारें या तो लॉन्च कर चुकी है या लॉन्च करने की तैयारी में हैं। फरवरी 2019 में कॉम्पैक्ट एसयूवी और सीयूवी सेगमेंट में (सब-4 मीटर यूटिलिटी व्हीकल को छोड़ कर) कुल 14,370 कारों की बिक्री हुई। 

cardekho.com के मुताबिक, आइए एक नजर डालें फरवरी 2019 के बिक्री आंकड़ों पर और जानें सेगमेंट में किस कार का कैसा रहा हाल: -

  फरवरी 2019 जनवरी 2019 मासिक वृद्धि वर्तमान मार्केट शेयर(%) पिछले साल का मार्केट शेयर (%) सालाना मार्केट शेयर(%) औसत बिक्री (6 महीने)
हुंडई क्रेटा 10206 10314 -1.04 71.02 68.4 2.62 10088
मारुति सुजुकी एस-क्रॉस 2172 2420 -10.24 15.11 25.97 -10.86 2752
रेनो डस्टर  557 900 -38.11 3.87 5.62 -1.75 789
रेनो कैप्चर  556 164 239.02 3.86 2.45 1.41 232
होंडा बीआर-वी 270 363 -25.61 1.87 6.06 -4.19 365
निसान किक्स 609 1370 -55.54 4.23 0 4.23 330

शीर्ष पर बरकरार हुंडई क्रेटा : हर महीने की तरह इस बार भी हुंडई क्रेटा सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में शुमार है। हुंडई क्रेटा हर महीने लगभग 10 हज़ार यूनिट के आंकड़े को छूने कामयाब हो रही हैं।  

हुंडई को मात देने में असमर्थ मारूति : क्रेटा के बाद एस-क्रॉस सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले 6 महीनों में एस-क्रॉस की औसत बिक्री 2572 यूनिट रही है। हालांकि इस लिहाज से यह क्रेटा से बेहद दूर है।  

रेनो-निसान की घटती-बढ़ती मांग : रेनो डस्टर, रेनो कैप्टर और निसान किक्स की मांग में लगतार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जनवरी में किक्स ने सिर्फ एक हफ्ते में 1370 यूनिट की बिक्री हासिल की थी। लेकिन फरवरी में किक्स की सेल्स 609 यूनिट तक गिर गई। इसके अलावा रेनो कैप्चर की फरवरी में सबसे ज्यादा (239.02%) मांग बढ़ी। 

होंडा बीआर-वी का खराब प्रदर्शन : होंडा ने फरवरी में बीआर-वी की केवल 270 यूनिट बेचीं। हालांकि पिछले छह महीनों में बीआर-वी की औसत बिक्री का आंकड़ा इससे थोड़ा बेहतर (365 यूनिट) है। 

ऐप पर पढ़ें